9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good Luck Jerry Song: जाह्नवी कपूर की फिल्म का नया गाना Paracetamol रिलीज, बिहारी लड़की बन छाई एक्ट्रेस

जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुड लक जेरी' का नया गाना 'पैरासिटामोल' रिलीज हो गया है. गाने को जुबिन नौटियाल और पराग छाबड़ा ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. फिल्म 29 जुलाई को हॉटस्टार डिज्नी पर रिलीज होगी.

Good Luck Jerry Paracetamol Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की फिल्म ‘गुड लक जेरी’ का नया गाना ‘पैरासिटामोल’ (Paracetamol) रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. वीडियो में जान्हवी बिहारी लड़की के रुप में फैंस का दिल जीत रही है. गाने में अदाकारा को पैरासिटामोल की दवाई में ड्रग्स सप्लाई करते देखा जा सकता है. जुबिन नौटियाल और पराग छाबड़ा ने इस सॉन्ग को गया है. राज शेखर ने इस गाने के लिरिक्स को लिखा है. ये गाना जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. सिद्धार्थ सेन के निर्देशन में बनी ये फिल्म 29 जुलाई को हॉटस्टार डिज्नी पर रिलीज होगी. फिल्म में दीपक डोबरियाल है. वहीं, जान्हवी के आने वाली फिल्म की बात करें तो बोनी कपूर के प्रोडक्शन मिली भी उनके पास है. इसके अलावा मिस्टर एंड मिसेज माही भी है. इसमें वो बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के साथ काम कर रही है. वो मूवी बावल में भी काम कर रही है और इसमें वरुण धवन है.

The new song ‘Paracetamol’ from Bollywood actress Janhvi Kapoor’s film ‘Good Luck Jerry’ has been released. The song is getting tremendous views. In the video, Janhvi is winning the hearts of fans as a Bihari girl. In the song, the actress can be seen supplying drugs in paracetamol medicine. Jubin Nautiyal and Parag Chhabra have sung this song. Raj Shekhar has written the lyrics of this song. This song has been released on Zee Music Company’s YouTube channel. Directed by Siddharth Sen, the film will release on Hotstar Disney on July 29. The film stars Deepak Dobriyal. At the same time, talking about Janhvi’s upcoming film, she also has got Boney Kapoor’s production. Apart from this, there is also Mr and Mrs Mahi. In this, she is working with Bollywood actor Rajkumar Rao. She is also working in the movie Bawal and it stars Varun Dhawan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें