24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Goodbye BO Collection Day 5: दर्शकों को थिएटर्स तक नहीं खींच पायी अमिताभ बच्चन की फिल्म, कमाए इतने करोड़

अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म गुडबाय 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में पूरी तरह विफल रही है. थियेटर्स में ना के बराबर ऑडियंस दिखाई दे रहे हैं.

Goodbye Box Office Collection Day 5: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म गुडबाय (Goodbye) बीते 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. अपने पहले दिन ही फिल्म को 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में काफी संघर्ष करना पड़ा था. ऐसे में पांच दिन बीत जाने के बाद भी फिल्म अभी तक 5 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हुई है. विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म एक ऐसे परिवार की भावनात्मक कहानी है, जो अपने तरीके से दुख से निपटना सीखता है.

गुडबाय ने कमाए इतने करोड़

अमिताभ बच्चन की गुडबाय ने पांचवे दिन सिर्फ 0.60 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद अबतक का कुल कलेक्शन 4.96 करोड़ रुपये ही हुआ है. यह आंकड़ा काफी कम है. फिल्म को समीक्षकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. बीते दिनों अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर मेकर्स ने ऑडियंस को लुभाने के लिए कई ऑफर्स भी दिए, लेकिन दर्शकों का इसपर कुछ खास ध्यान नहीं गया. बता दें कि गुडबाय ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा और मणिरत्नम पोन्नियिन सेलवन के साथ कम्पीट कर रहा है.

फिल्म गुडबाय की कहानी

फिल्म गुडबाय की कहानी दिलों को छूती है. कहानी की शुरुआत में ही नीना गुप्ता की मौत हो जाती है, जो रश्मिका की मां होती है. मां को अंतिम विदाई देने के लिए पूरा परिवार एक छत के नीचे आते हैं. जिसमें तारा के तीन भाई भी हैं. हरीश और उनके बच्चों के बीच मतभेद शुरू हो जाते हैं. वैचारिक से लेकर निजी मतभेद तक सबकुछ सामने आने लगते हैं. अलविदा का निर्माण बहल, विराज सावंत, एकता कपूर और शोभा कपूर ने अपने बैनर गुड को, बालाजी मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तहत किया है.

Also Read: Goodbye Film Review: अमिताभ बच्चन और रश्मिका की गुडबाय…आंखों को नम कर जाएगी
इन फिल्मों में नजर आएंगी रश्मिका

रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो एनिमल में अभिनेता रणबीर कपूर के साथ काम कर रही है. इसके अलावा पुष्पा के पार्ट 2 में भी वो है. वहीं, अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 14 को होस्ट कर रहे है. इसके अलावा वो फिल्म ऊंचाई में अनुपम खेर, बोमन ईरानी के साथ नजर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें