Goodbye: अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता की फिल्म गुडबाय का गाना ‘Chann Pardesi’ रिलीज, दिखी खूबसूरत कहानी

महानायक अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता की फिल्म गुडबाय का गाना 'Chann Pardesi' रिलीज हो गया है. इस गाने में ही एक खूबसूरत कहानी देखने को मिल रही है.

By Budhmani Minj | September 23, 2022 4:05 PM

Chann Pardesi - Goodbye | Amitabh Bachchan, Neena Gupta, Rashmika Mandanna | Amit Trivedi, Swanand K

महानायक अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता की फिल्म गुडबाय का गाना ‘Chann Pardesi’ रिलीज हो गया है. इस गाने में ही एक खूबसूरत कहानी देखने को मिल रही है. नीना गुप्ता और अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री शानदार लग रही है. इस गाने को अमित त्रिवेदी ने गाया है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि, फिल्म Goodbye विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म है और इसमें नीना गुप्ता, साहिल मेहता, शिविन नारंग, पावेल गुलाटी, एली अवराम, सुनील ग्रोवर ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म अप्रैल में फ्लोर पर चली गई थी और इसे एक ऐसी कहानी के रूप में बताया गया है जो एक अंतिम संस्कार के इर्द-गिर्द घूमती है. गुड कंपनी के सहयोग से एकता आर कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, गुडबाय 7 अक्टूबर, 2022 को सिनेमाघरों में दुनिया भर में रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version