Govinda: अभिनेता और शिव सेना नेता गोविंदा ने 1 अक्टूबर को गलती से अपने पैर में गोली मार ली. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों ने बुलेट निकाल दिया. मुंबई पुलिस घटना की जांच कर रही है. क्राइम ब्रांच ने आज अस्पताल में अभिनेता से मुलाकात की और रिपोर्टों के अनुसार, गोविंदा ने उनसे जो कहा, उसपर उन्हें संदेह है.
पुलिस ने गोविंदा से पूरे मामले की जांच की
पीटीआई ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दया नायक के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की एक टीम ने अस्पताल का दौरा किया और अभिनेता से घटना के बारे में बात की. अभिनेता का कहना है कि बंदूक गिर गई और गलती से गोली चल गई, जो उनके पैर में लगी. जब गोविंदा के आवास पर यह घटना घटी तब वह अकेले थे. पुलिस ने एक्टर की लाइसेंसी रिवॉल्वर सीज कर दी है.
Also Read- Govinda Shot Update: सुबह-सुबह रिवॉल्वर लेकर गोविंदा कहां जा रहे थे ? मैनेजर ने दी यह अपडेट
Also Read- Govinda Health Update: गोविंदा को कहां लगी थी गोली, एक्टर के भाई ने डिस्चार्ज को लेकर कही ये बात
पुलिस को गोविंदा के बयान पर संदेह है
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने घटना में किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है, लेकिन “वे गोविंदा की कहानी से पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं.” रिपोर्ट में कहा गया है कि वे गोविंदा का बयान दोबारा दर्ज कर सकते हैं. पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. गोविंदा की बेटी टीना आहूजा से भी पुलिस ने पूछताछ की है और उनका बयान दर्ज किया गया है.
क्या है गोविंदा का वर्जन?
अभिनेता के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है और गोली उनके बाएं घुटने के पास लगी है. अभिनेता के अनुसार, रिवॉल्वर, जो 20 साल पुरानी थी. जब वह अकमारी में इसे रख रहे थे, तो ये अनलॉक हो गया और मिसफायर हो गई. उनकी पत्नी सुनीता ने कहा कि एक्टर बिल्कुल ठीक है और जल्द ही डांस करने जैसे हो जाएंगे. उन्होंने फैंस और बाकी शुभचिंतकों को प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद भी दिया.
Also Read- Govinda को यूं अचानक गोली लगने पर पत्नी सुनीता आहूजा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ महीने बाद…