9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bana Sharabi Song: गोविंदा नाम मेरा का नया गाना रिलीज, कियारा-विक्की का रोमांस देख फैंस बोले-हिट है जोड़ी

विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म गोविंदा नाम मेरा का दूसरा गाना 'बना शराबी' रिलीज हो गया है. वीडियो में कियारा और विक्की रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे संग डांस कर रहे है. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री इंटरनेट पर आग लगा रही है.

Govinda Naam Mera Song Bana Sharabi Out: विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म गोविंदा नाम मेरा को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है. बीते दिनों फिल्म का पहला गाना बिजली रिलीज हुआ था. जिसमें कियारा काफी ज्यादा हॉट लग रही थी. अब फिल्म का नया रोमांटिक ट्रैक ‘बना शराबी’ रिलीज हो गया है. वीडियो में कियारा और विक्की रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे संग डांस कर रहे है. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री इंटरनेट पर आग लगा रही है. कियारा ब्लैक कलर की वनपीस में काफी बोल्ड लग रही है, वहीं विक्की शाहरुख खान स्टाइल में रोमांस कर रहे है. ये फिल्म सिनेमाघरों की बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 16 दिसंबर, 2022 को रिलीज होगी. फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है.

Fans are quite excited about Vicky Kaushal, Kiara Advani and Bhumi Pednekar’s upcoming film Govinda Naam Mera. Recently, the first song of the film Bijli was released. In which Kiara was looking very hot. Now the new romantic track of the film, Sharabi has been released. In the video, Kiara and Vicky are dancing with each other in a romantic style. The sizzling chemistry of both is setting the internet on fire. Kiara is looking bold in a black one-piece, while Vicky is romancing in Shah Rukh Khan style. The film will be released on December 16, 2022 on the OTT platform Disney Plus Hotstar instead of theatres. The film has been directed by Shashank Khaitan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें