25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Grammy Awards 2023: ग्रैमी अवॉर्ड्स में गूंजा भारत का नाम, रिकी केज ने बढ़ाया मान, बेयोंसे ने तोड़ा रिकॉर्ड

रिकी केज ने ग्रैमी अवॉर्ड थामे हुए अपनी कई तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, अभी-अभी मेरा तीसरा ग्रैमी पुरस्कार जीता है. अत्यंत आभारी हूँ, अवाक हूं! मैं यह पुरस्कार भारतीयों को समर्पित करता हूं. @कोपलैंडम्यूजिक हर्बर्ट वाल्टल एरिच शिलिंग वैनिल वीगास लोनी पार्क.''

संगीत की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ग्रैमी अवॉर्ड्स को 5 फरवरी को लॉस एंजेलिस में होस्ट किया गया. भारत के रिकी केज ने देश का नाम रोशन करते हुए अपना तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड जीता. उन्हें उनके एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए अवॉर्ड दिया गया. वहीं पॉप स्टार बेयोंसे रिकॉर्ड बनने में कामयाब रहीं. रिकी केज ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.

रिकी केज ने शेयर की तस्वीरें

रिकी केज ने ग्रैमी अवॉर्ड थामे हुए अपनी कई तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, अभी-अभी मेरा तीसरा ग्रैमी पुरस्कार जीता है. अत्यंत आभारी हूँ, अवाक हूं! मैं यह पुरस्कार भारतीयों को समर्पित करता हूं. @कोपलैंडम्यूजिक हर्बर्ट वाल्टल एरिच शिलिंग वैनिल वीगास लोनी पार्क.” रिकी केज ने पहला ग्रैमी अवॉर्ड 2015 में जीता था जो उन्हें एल्बम ‘विंड्स ऑफ समसारा’ के लिए मिला था. दूसरा ग्रैमी उन्हें साल 2022 में मिला था. कंगना रनौत ने रिकी केज को इस जीत पर बधाई दी है.


बेयोंसे ने तोड़ा रिकॉर्ड

अमेरिकी पॉप स्टार Beyonce ने साल 2023 में दो 2 ग्रैमी अवॉर्ड जीते. यह उनका 32वां ग्रैमी था. उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ दिया है क्योंकि बियोंसे दुनिया की एकमात्र हस्ती हैं, जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा ग्रैमी अवॉर्ड जीते हैं. उन्होंने हंगेरियन-ब्रिटिश कंडक्टर जॉर्ज सोल्टी को पीछे छोड़ दिया, जिनके 31 पुरस्कारों का रिकॉर्ड 20 से ज्यादा सालों तक रहा. उन्होंने इस पुरस्कार को लेते हुए कहा कि, “मैं ज्यादा भावुक होने की कोशिश नहीं कर रही हूं. मैं मेरे पिता, मेरी मां को मुझे प्यार करने और मुझे आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं अपने पति, मेरे खूबसूरत तीन बच्चों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जो घर पर देख रहे हैं.”

Also Read: कौन हैं दलजीत कौर के मंगेतर निखिल पटेल? शादी के बाद बेटे संग विदेश में रहेगी एक्ट्रेस
Record Of TheYear

‘डोंट शट मी डाउन’ – एबीबीए

‘ईज़ी ऑन मी’ – एडेल

‘ब्रेक माय सोल’ – बेयोंसे

‘गुड मॉर्निंग गॉर्जियस’ – मैरी जे. ब्लिज

‘यू एंड मी ऑन द रॉक’ – ब्रांडी कार्लिले करतब। लुसियस

‘महिला’ – दोजा बिल्ली

‘बैड हैबिट’ – स्टीव लैसी

‘द हार्ट पार्ट 5’ – केंड्रिक लैमर

‘अबाउट डेमन टाइम’ – लिज़ो

‘एज़ इट वाज़’ – हैरी स्टाइल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें