23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Grammy Awards: भारतीय फैशन डिजाइनर की पोशाक में नजर आई अमेरिकी रैपर कार्डी बी, ब्लू गाउन में बटोरी लाइमलाइट

अलग एवं नायाब पोशाक बनाने के लिए पहचाने जाने वाले गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर कार्डी बी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ग्रैमी 2023 में गौरव गुप्ता की पोशाक में कार्डी बी. इस रोमांचक क्षण के लिए कोलिन कार्टर और हेमा बोस का शुक्रिया.’’

लॉस एंजिलिस (अमेरिका): अमेरिकी रैपर कार्डी बी ने 65वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार के रेड कार्पेट पर भारतीय फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा तैयार किया गया ‘गाउन’ पहना. बेल्कैलिस मार्लेनिस अल्मानजार उर्फ कार्डी बी ने रविवार रात आयोजित पुरस्कार समारोह में गुप्ता के डिजाइन किए गए नीले रंग के ‘गाउन’ में रेड कार्पेट पर सभी का दिल जीत लिया. इस 3डी पोशाक में कार्डी बी का सिर और एक आंख ढकी थी.

गौरव गुप्ता की पोशाक में दिखी कार्डी बी

अलग एवं नायाब पोशाक बनाने के लिए पहचाने जाने वाले गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर कार्डी बी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ग्रैमी 2023 में गौरव गुप्ता की पोशाक में कार्डी बी. इस रोमांचक क्षण के लिए कोलिन कार्टर और हेमा बोस का शुक्रिया.’’ कार्डी बी ने भी सोशल मीडिया पर पुरस्कार समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘ ट्रू ब्लू, बेबी आइ लव यू.’’ बता दें कि रैपर मेगन थी स्टालियन ने 94वें ग्रैमी पुरस्कार में दिल्ली के डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा तैयार की गई पोशाक पहनी थी.

Undefined
Grammy awards: भारतीय फैशन डिजाइनर की पोशाक में नजर आई अमेरिकी रैपर कार्डी बी, ब्लू गाउन में बटोरी लाइमलाइट 2
रिकी केज ने भारत को समर्पित किया पुरस्कार

दूसरी तरफ बेंगलुरू में बसे संगीतकार रिकी केज ने एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता. केज का यह तीसरा ग्रैमी पुरस्कार है. केज ने इस सम्मान को अपने देश भारत को समर्पित किया. अमेरिका में जन्मे संगीतकार ने प्रतिष्ठित ब्रिटिश रॉक बैंड ‘द पुलिस’ के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ यह पुरस्कार साझा किया। स्टीवर्ट कोपलैंड ने एल्बम में केज की मदद की थी. दोनों ने 65वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ ‘इमर्सिव ऑडियो एल्बम’ श्रेणी में पुरस्कार जीता.

पिछले साल भी जीता था अवॉर्ड 

उन्होंने पिछले साल इसी एल्बम के लिए ‘बेस्ट न्यू ऐज एल्बम’ श्रेणी में ग्रैमी जीता था. ग्रैमी पुरस्कार आयोजित करने वाली ‘रिकॉर्डिंग एकेडमी’ ने रविवार रात अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर लिखा, ‘‘सर्वश्रेष्ठ इमर्सिव ऑडियो एल्बम विजेता ‘डिवाइन टाइड्स’ एरिक शिलिंग, इमर्सिव मिक्स इंजीनियर, कोप लैंड म्यूजिक, रिकी केज और हर्बर्ट वॉल्ट, इमर्सिव प्रोड्यूसर (स्टीवर्ट कोपलैंड और रिकी केज) को बधाई.’’

Also Read: शाहरुख खान ने अनुराग कश्यप को दी थी ये सलाह, इस वजह से किंग खान संग काम करने से परहेज करते हैं फिल्ममेकर बेयोंसे ने रचा इतिहास

वहीं गायिका बियॉन्से ने दो ग्रैमी अपने नाम करते हुए, इतिहास में सबसे अधिक ग्रैमी जीतने वालों की सूची में एक ओर कदम आगे बढ़ाया. बेयॉन्से को ‘ब्रेक माय सॉल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘डांस-इलेक्ट्रॉनिक’ संगीत रिकॉर्डिंग श्रेणी में और ‘प्लास्टिक ऑफ द सोफा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक ‘आर एंड बी’ श्रेणी में पुरस्कार मिला. इसके साथ ही गायिका ने अभी तक कुल 30 ग्रैमी अपने नाम कर लिए हैं. वह हंगेरियन-ब्रिटिश आर्केस्ट्रा एवं ऑपरेटिव कंडक्टर जॉर्ज सोल्टी से केवल एक पुरस्कार पीछे हैं, जिन्होंने सर्वाधिक 31 पुरस्कार अपने नाम किए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें