11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Guddan Tumse Naa Ho Paayega’ एक्‍ट्रेस रश्मि गुप्‍ता का छलका दर्द, एक्‍स ब्‍वॉयफ्रेंड को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

guddan tumse naa ho paayega actress rashmi gupta revelation ex boyfriend cheated on her because of this reason bud : सीरियल गुड्डन तुमसे न हो पायेगा (Guddan Tumse Naa Ho Paayega) की अभिनेत्री रश्मि गुप्ता (Rashmi Gupta) ने अपने एक्‍स ब्वॉयफ्रेंड को लेकर कई खुलासे किए हैं. अभिनेत्री इस शो में सरस्वती जिंदल का किरदार निभा रही हैं. रश्मि गुप्‍ता के ब्रेकअप को दो साल हो चुके हैं लेकिन अभिनेत्री अभी भी उस दर्द को भूली नहीं है.

Rashmi Gupta : सीरियल गुड्डन तुमसे न हो पायेगा (Guddan Tumse Naa Ho Paayega) की अभिनेत्री रश्मि गुप्ता (Rashmi Gupta) ने अपने एक्‍स ब्वॉयफ्रेंड को लेकर कई खुलासे किए हैं. अभिनेत्री इस शो में सरस्वती जिंदल का किरदार निभा रही हैं. रश्मि गुप्‍ता के ब्रेकअप को दो साल हो चुके हैं लेकिन अभिनेत्री अभी भी उस दर्द को भूली नहीं हैं और फिर से प्यार में नहीं पड़ना चाहती. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने इस रिश्‍ते को लेकर कई बातें की.

रश्मि गुप्ता ने स्‍पॉटब्‍वॉय से खास बातचीत में कहा, ‘ जब मैं सीरियल ‘ये वादा रहा’ के साथ जुड़ी, मैं मुंबई शहर में नयी थी. और वो लड़का, जो मेरा को-स्‍टार भी था. उसने मेरे साथ रिलेशनशिप बनाने के लिए 2 महीने तक मेरा पीछा किया. शुरूआत में मेरा इस तरफ झुकाव नहीं था लेकिन समय के साथ हमारे बीच बातचीत शुरू हुई. ट्रैक के अनुसार हमें एकसाथ कई सीन शूट करने थे. धीरे-धीरे उसकी हिम्‍मत बढ़ने लगी.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ उसने मुझे बताया वह मुझे पसंद करता हूं. हम दोनों उत्तर प्रदेश के रहनेवाले हैं इसलिए हमारे परिवार को भी परेशानी नहीं होगी. लेकिन मैंने सुना था कि पहले से किसी के साथ रिश्ते में हैं. मैंने जब उसे इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह उसके साथ नहीं रहना चाहता. पिछले 7 सालों से मैं इससे बाहर आने की कोशिश कर रहा हूं और पिछले 6 महीनों से हम बात नहीं कर रहे हैं और हमारा रिश्‍ता टूट गया है.’

रश्मि गुप्‍ता ने बताया कि एक दिन उनके परिवार ने हमारे सेट का दौरा किया और उसने मुझे उनसे मिलवाया. उन्होंने भी मुझसे वही बातें कही जो उसने कही थी. मुझे विश्वास हो गया कि मेरे लिए उसके मन में सच्ची भावनाएं हैं और हमने एकदूसरे को डेट करना शुरू कर दिया.

Also Read: सुहाना खान ने स्किन कलर का मजाक उड़ाने वालों को दिया करारा जवाब, कहा- ब्लैक यानी काला और…

रश्मि ने वेबसाइट से बातचीत में आगे कहा,’ छह महीने तक सब‍कुछ ठीकठाक चला. फिर एक दिन शो के 100 एपिसोड पूरे होने की पार्टी में, मैंने अचानक उसे अपने एक्‍स के साथ एंट्री करते हुए देखा और उसे अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर सभी से मिलवाया. मैं पूरी तरह से टूट गई. इसके बाद मैंने उससे पूरी तरह से बात करना बंद कर दिया. लेकिन वह फिर से मुझे कहानियां सुनाने लगा. मैं उससे बहुत प्यार करने लगी थी मैंने उस पर फिर से भरोसा किया. पता चला कि वह मुझे धोखा दे रहा है. वह अपनी खुशी से उसी लड़की के साथ शादी कर रहा है.’

ब्रेकअप की वजह का खुलासा करते हुए रश्मि गुप्‍ता ने कहा, “उन्होंने कहा कि आप एक अभिनेत्री हैं और एक अभिनेता की नौकरी निश्चित नहीं होती. आज आपके पास काम है और कल आपके पास काम नहीं होगा. जबकि उसके पास लगातार पैसा है. हाथ में एक अच्छा काम है. इस बात ने मुझे पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया. अभिनेताओं का जीवन वैसे भी आसान नहीं है, लेकिन हमारा संघर्ष व्यक्तिगत मोर्चे पर भी जारी है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें