24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming Episode : घरवालों ने विराट के सामने रखी ये शर्त, अब घर छोड़कर जाना होगा सई को!

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming Episode : स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. हर बात पर पाखी सई को नीचा दिखाने की कोशिश में लगी रहती है और उसका साथ पूरा परिवार देता है. इधर पूजा के दौरान आलता ना लगाने पर सई को घर वाले खूब खरी-खोटी सुनाते है.

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming Episode : स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. हर बात पर पाखी सई को नीचा दिखाने की कोशिश में लगी रहती है और उसका साथ पूरा परिवार देता है. इधर पूजा के दौरान आलता ना लगाने पर सई को घर वाले खूब खरी-खोटी सुनाते है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विराट को सई के खिलाफ हर कोई घर में भड़काता है. विराट के पिता उससे कहते है कि तुम्हारे पास सिर्फ दो ही रास्ते है. वो कहते है, या तो तुम अपनी पत्नी को घर से निकाल दो या फिर इस घर से तुम उसे लेकर चले जाओ. ये सुनकर विराट की मां उसे समझाते हुए कहती है कि कोई फैसला लेने से पहले तुम सई की बात जरूर सुनना.

विराट ये सब सुनकर काफी गुस्सा औऱ परेशान हो जाता है. विराट सई से बात करने के लिए राजी हो जाता है. इस दौरान सई को विराट की मां नीचे बुलाती है. सई पूरी दुल्हन की तरह सजकर नीचे आती है. उसने पूजा के लिए पूरा श्रृंगार किया होता है. सई उसी तरह तैयार होती है, जैसा उसे घरवालों ने कहा होता है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : कुछ ऐसा था तारक शो का पहला एपिसोड, इस वजह से जेल पहुंच गए थे जेठालाल, VIDEO

सई को ऐसे देखकर सारे घरवालों के साथ-साथ विराट भी उसे देखता ही रह जाता है. काकू उसे ऐसे देखकर कहती है अब सई कोई नयी चाल चल रही है. पाखी भी सई को देखकर काफी हैरान हो जाती है. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि घरवाले सई को आलता लगाने के लिए उसपर जोर डालते है. लेकिन सई आलता नही लगाती.

अब तक आपने देखा कि सई को घरवाले परेशान करने के लिए नये-नये तरीके अपनाते है. काकू ने पाखी से कह दिया है कि अब वो ही सई को कंट्रोल कर सकती है. पाखी विराट को सई से दूर करना चाहती है. वहीं, सई हर मुसीबतों का सामना डटकर कर रही है.

Posted By : Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें