15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस वजह से देबिना से पड़ती है डांट, गुरमीत चौधरी ने किया खुलासा

gurmeet chaudhary revealed beacause of this reason debina bonnerjee angry on him bud : टीवी का पॉपुलर चेहरा गुरमीत चौधरी पिछले कुछ समय से बड़े परदे पर खुद को स्थापित करने में संघर्षरत हैं. इनदिनों वह सिंगर बी प्राक के सिंगल मज़ा में नजर आए हैं.

टीवी का पॉपुलर चेहरा गुरमीत चौधरी पिछले कुछ समय से बड़े परदे पर खुद को स्थापित करने में संघर्षरत हैं. इनदिनों वह सिंगर बी प्राक के सिंगल मज़ा में नजर आए हैं. इस सिंगल और कैरियर पर उर्मिला कोरी की हुई बातचीत…

न्यू नार्मल के तहत वर्क फ्रंट पर क्या कुछ खास चल रहा है ?

साल की शुरुआत अच्छी ही रही है. मेरी फिल्म द वाइफ का पोस्टर आया.उसके तुरंत बाद बी प्राक के म्यूजिक सिंगल के वीडियो मज़ा में मैं नज़र आ रहा हूं जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. अक्सर लोग कहते हैं कि गुरमीत के गाने हिट होते हैं.इस बार भी हो गया है. फ़िलहाल यह गाना मेरा पर्सनली भी फेवरेट हो गया है.

किस तरह से इस इस गाने जुड़ना हुआ

जब मैं शूटिंग करता हूं और उस दौरान जो मेरा मेकअप होता है.मैं अपने स्पीकर्स साथ लेकर जाता हूं और मेकअप के दौरान उन्हें सुनता हूं. बैक टू बैक मैं अपने मेकअप रूम में बी प्राक के गाने सुन रहा था. बीते साल दिसंबर में मुझे कॉल आया कि हम आपको बी प्राक के सिंगल्स के वीडियो में कास्ट करना चाहते हैं. उन्होंने व्हाट्सप्प पर मुझे गाना भेजा और वो मुझे पहले ही बार सुनते ही पसंद आया. उनका फिर फोन आया और उन्होंने कहा कि आप चार पांच दिन में कब शूटिंग की डेट्स दे सकते हैं. मैंने कहा कि कल ही शूटिंग कर लेते हैं. मुझे यह गाना इतना पसंद आया था और अगले दिन ही शूटिंग हुई. वो कहते हैं ना अच्छी चीज़ें अपने आप हो जाती हैं.

इस सिंगल में एडलट्री और चीटिंग को भी दिखाया गया है जिसे गाने के अंत में माफ कर दिया गया है आप इसको सही मानते हैं

ये गाने में भी दिखाया गया है और निजी जिंदगी में भी मेरी यही सोच है कि इंसान से कभी कभी गलतियां हो जाती है.अगर वो मान लेता है या महसूस कर लेता है तो उसे माफ कर देना चाहिए.हर इंसान को एक चांस मिलना चाहिए.मुझे लगता है कि इस वीडियो से एक अच्छी बात हम रख पाए हैं.

Also Read: किम कार्दशियन और कान्‍ये वेस्‍ट इस वजह से ले रहे तलाक, तलाक के पेपर्स से हुआ खुलासा

क्या आप भी म्यूजिक लवर हैं और किस तरह का म्यूजिक आपको पसंद है

म्यूजिक मेरे लिए सबकुछ है. मेरे दिन की शुरुआत गानों से होती है. मैं वैसे लोगों में से हूं जो मानते हैं कि सुबह सुबह उठकर गाने सुनने से आपका दिन बन जाता है.मैं अपने मेकअप के दौरान भी गाने सुनना पसंद करता हूं.मुझे जब भी कोई गाना मिलता है तो मैं उसे हज़ार बार सुनता हूं.जिससे गाने में एक्टिंग करते हुए भी ऐसा फील होता है जैसे मैंने ही वो गाना गाया है.

आप निजी जिंदगी में कितने अच्छे सिंगर हैं

मैं जितना अच्छा गाने की लिपसिंग करता हूं.उससे बहुत गंदा मैं गाता हूं. यही वजह है कि जब भी मेरे फैंस मुझे गाने को कहते हैं.मैं गाने से बचता हूं (हंसते हुए)क्योंकि मुझे पता है कि इससे मेरी फैन फॉलोइंग कम हो जाएगी. बाथरूम में मैं बहुत गाने गाता हूं इसके लिए देबिना से डांट भी पड़ जाती है कि तुम इतने बेसुरे कैसे हो सकते हो.

आप टीवी से ब्रेक लेकर एक्टिंग पर फोकस कर रहे हैं जिस तरह के ऑफर्स आपको मिल रहे है क्या आप उनसे खुश हैं

द वाइफ 19 मार्च को रिलीज होगी.आगे भी और कई फिल्में हैं.जिस तरह की लाइनअप है.वो काफी रोचक है.बीते साल जो मैं बैठा हुआ था उससे मैंने सीख ये ली है कि मुझे लगातार दर्शकों को दिखते रहना है. जहां तक फेयर चांस की है।मुझे इंडस्ट्री ने काफी प्यार दिया है. ऐसा नहीं है कि मैं नए लोगों के साथ काम कर रहा हूं.मैं इंडस्ट्री के परिचित लोगों के साथ काम कर रहा हूं.मैं अपने अनुभव पर कहूं तो इंडस्ट्री ने मुझे बहुत मौके दिए हैं और आगे भी दे रही है.मैं ये बात कहने के साथ ये भी कहूंगा कि मैं टीवी का सुपरस्टार रहा हूं इसलिए मुझे फिल्मों में बहुत मौके मिले लेकिन टीवी पर मैं अपनी रोमांटिक और एंग्री यंग मैन वाली भूमिका के लिए जाना जाता हूं. मुझे लगता है कि वो एक्सप्लोर किया जाना बाकी है. मुझे जैसे मौके मिल रहे हैं।वो अच्छे हैं लेकिन मुझे लगता है कि मुझमें और टैलेंट है.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें