गुरु रंधावा के रंग में झूमेगा आज रांची, जानें कितने बजे से शुरू होगा शो, क्या है खास इंतजाम?
रांची में पहली बार एक साथ 10 हजार लोग गुरु रंधावा का लाइव म्यूजिक सुन सकेंगे. मुख्य आयोजन से पहले राज्य के स्थानीय कलाकार भी मनमोहक प्रस्तुति देंगे. सिंगर अपने साथी कलाकारों के साथ सुरों का समां बांधेंगे.
Guru Randhawa concert in ranchi: कांके रिजॉर्ट रांची में आज पॉप स्टार गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का धमाल होगा. लाइव म्यूजिक कन्सर्ट में राजधानीवासियों को खूब झुमायेंगे. इस शो की तैयारी अंतिम चरण में है. मुख्य मंच की सज्जा के लिए मुंबई से खास टीम पहुंच चुकी है. लाइव म्यूजिक कंन्सर्ट की शुरुआत शाम छह बजे होगी. कार्यक्रम का समापन रात 10 बजे होगा.
रांची में गुरु रंधावा का शो
रांची में पहली बार एक साथ 10 हजार लोग गुरु रंधावा का लाइव म्यूजिक सुन सकेंगे. मुख्य आयोजन से पहले राज्य के स्थानीय कलाकार भी मनमोहक प्रस्तुति देंगे. कन्सर्ट का आयोजन ब्लू स्टोन इंटरटेनमेंट की ओर से किया जा रहा है. गुरु रंधावा अपने साथी कलाकारों के साथ सुरों का समां बांधेंगे, साथ में झारखंड की कलाकार शालिनी दुबे, डीजे नेत्रा को भी मंच मिल रहा है. टिकट ₹999 से ₹ 29999 तक है, जिस में सिंगल एंट्री, कपल एंट्री, फैमिली एंट्री है. आप टिकट कांके रिजॉर्ट से या ऑनलाइन पेटीएम इनसाइडर अथवा नंबर 9122410888 /9122560888 से ऑफलाइन ले सकते है.
क्या है खास इंतजाम?
रिजॉर्ट कैंपस में दर्शकों के लिए अलग-अलग जोन बनाये जा रहे हैं. लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी की जा रही है. इसके लिए स्टेज के आस-पास फूड स्टॉल और हैंगर बनाये जा रहे हैं. श्रोताओं के लिए वीआइपी, डायमंड, प्लेटिनम और गोल्ड जोन तैयार किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था का भी खास इंतजाम किया जा रहा है.
गुरु रंधावा अपने गानों को लेकर है पॉपुलर
गौरतलब है कि देश ही नहीं दुनियाभर में गुरु रंधावा के लाखों फैंस हैं. वे अब पंजाबी के साथ-साथ बॉलीवुड के भी पॉपुलर सिंगर बन गये हैं. हिंदी फिल्मों में वह ‘पटोला’, ‘सूट-सूट’, ‘बन जा रानी’ और ‘मोरनी बनके’ के अलावा कई सुपरहिट पंजाबी गाने गा चुके हैं जो सुर्खियों में बने रहते हैं.