Gurucharan Singh News: टीवी एक्टर गुरुचरण सिंह, जो लोकप्रिय सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार के लिए जाने जाते हैं, कथित तौर पर कई दिनों से लापता हैं. उन्हें आखिरी बार 22 अप्रैल को देखा गया था, जब वह मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ने गए थे. हालांकि न तो वह मायानगरी पहुंचे न ही दिल्ली में उनका कोई पता है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार गुरुचरण सिंह की कुछ ही दिनों में शादी होने वाली थी, और वह आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे गुरुचरण सिंह
हाल ही में, तारक मेहता का उल्टा चश्मा अभिनेता के एक करीबी दोस्त सोनी ने खुलासा किया कि उनकी तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं है. उन्होंने टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा, ”22 अप्रैल की दोपहर को उनके फोन से मुझे कॉल आया था, लेकिन उनकी मां ने मुझसे बात की थी. उन्होंने मुझसे कहा कि वह ठीक नहीं है. ये तब की बात है जब वो मुंबई आ रहे थे. रात में, मैंने उसे फिर से फोन किया लेकिन उसका फोन बंद था, इसलिए मुझे लगा कि उसकी फ्लाइट उड़ गई होगी.”
Also Read- TMKOC के भिड़े ने गुरुचरण सिंह के लापता होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- प्रार्थना कर रहा हूं कि…
Also Read- गुरुचरण सिंह को फोन किया लेकिन उनका नंबर… सोढ़ी के लापता होने पर कंवलप्रीत सिंह ने जाहिर की चिंता
गुरुचरण के दोस्त ने किए चौंकाने वाले खुलासे
उन्होंने आगे बताया, “मैं हवाई अड्डे पर गुरुचरण का इंतजार करता रहा. मुझे लगा कि वह अपना सामान ले रहा होगा. उसका फोन बंद था लेकिन उसका दूसरा ऑफिशियल फोन बज रहा था और कोई नहीं उठा रहा था. फिर मैंने उसके पिता को फोन किया और उन्हें बताया कि वह अभी भी यहां नहीं है. सुबह 3 बजे, उसके पिता ने मुझे फिर से फोन किया और मुझे जाकर जांच करने के लिए कहा.”
गुरुचरण ने एटीएम से निकाले थे पैसे
सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच के बाद दिल्ली पुलिस के पास कई अहम सुराग लगे हैं. जिसमें कहा जा रहा है कि गुरुचरण ने दिल्ली के एक एटीएम से 7,000 निकाले थे. 24 अप्रैल को उनका लास्ट लोकेशन उनके घर से कुछ किलोमीटर दूर पालम में पाया गया था. उसके बाद से उनका फोन बंद है. गौरतलब है कि गुरुचरण सिंह के पिता द्वारा दर्ज कराई गई अपहरण की शिकायत के बाद, पुलिस ने जांच शुरू की है और अभिनेता का पता लगाने के लिए कई टीमों को इकट्ठा किया है.