Gyaarah Gyaarah : अगर आप भी कुछ नया देखना चाहते है तो, ये है 5 बड़े कारण शो देखने के
ओटीटी के रास्ते इस वीकेंड आपके एंटरटेनमेंट के लिए एक नया शो आया है, 1111 शो में टाइम ट्रैवल, सस्पेंस और थ्रिलर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. जानिए इस शो को देखने की 5 बड़ी वजहें
Gyaarah Gyaarah : ओटीटी के बड़ते क्रेज ने आज पूरा इंटरनेट टेक ओवर कर लिया है, आज हम सब बस घर बैठे कुछ अच्छा, नया और यूनिक देखना चाहते है, और इस बात में कोई शक नहीं है कि ओटीटी उसने नंबर वन है, ओटीटी की दरवाजे से होता हुआ एक नया शो सीधा हमारे घर आया है, अगर आप भी इस वीकेंड कुछ नया, फ्रेश और यूनिक देखना चाहते है तो यें शो आपके लिये है, आइये जानते है कि आखिर यें शो आपको क्यों देखना चाहिए
1. यूनिक टाइम ट्रैवल कॉन्सेप्ट
“1111” एक ऐसा शो है, जो टाइम ट्रैवल के अनोखे कॉन्सेप्ट पर आधारित है. इसमें आप देखेंगे कैसे पास्ट में जाकर प्रेजेंट और फ्यूचर को बदला जा सकता है. यह शो टाइम ट्रैवल के सामान्य तौर-तरीकों से अलग है और दर्शकों को कुछ नया देखने का मौका देता है.
2. थ्रिलिंग मिस्ट्री और सस्पेंस
शो की कहानी एक अनसुलझे मर्डर केस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पिछले 15 सालों से अनसुलझा है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, आपको हर एपिसोड में नए-नए सस्पेंस और थ्रिल का सामना करना पड़ता है, जो इसे और भी रोमांचक बनाता है.
3. राघव भैया की सॉलिड परफॉरमेंस
राघव भैया की इस शो में वापसी बेहद दमदार है. उनका किरदार एक पुलिस इंस्पेक्टर का है, जो पुराने मर्डर केस को सॉल्व करने की कोशिश करता है. उनकी नेचुरल एक्टिंग और स्ट्रॉन्ग स्क्रीन प्रेजेंस शो को और भी आकर्षक बनाती है।
4. खूबसूरत लोकेशन्स और बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी
“1111” की शूटिंग देहरादून और मसूरी जैसी खूबसूरत जगहों पर की गई है. शो में इन लोकेशंस को इतने अच्छे से दिखाया गया है कि मानो आप खुद वहां मौजूद हों. विजुअल्स और सिनेमैटोग्राफी शो का एक और प्लस पॉइंट है.
5. एंगेजिंग स्टोरी लाइन और मल्टीपल केस
शो सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री पर ही नहीं, बल्कि कई अन्य केसों पर भी फोकस करता है. हर एपिसोड में एक नया केस सॉल्व होता है, जो दर्शकों को बांधे रखता है और अंत तक सस्पेंस बनाए रखता है.
Also read:अगर आपको स्त्री और मुंज्या जैसी फिल्में पसंद हैं, तो इस सीरीज का क्लाइमेक्स आपको हिला देगा