15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hansika Motwani wedding: अलग तरीके से तैयार किया गया है हंसिका मोटवानी की शादी का कार्ड, डिटेल्स आई सामने

रिपोर्ट के मुताबिक, हंसिका मोटवानी और सोहेल का वेडिंग इनविटेशन सिंपल कार्ड में ना देकर फोटो फ्रेम के माध्यम से दी गई है. इस फ्रेम में दोनों की तस्वीरें लगी है और शादी की डिटेल्स दी गई हैं. कार्ड को इंडियन और मॉडर्न टच दिया गया है जो देखने में बेहद खूबसूरत है.

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया संग 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. पिछले दिनों ही सोहेल ने हंसिका को एफिल टावर के सामने घुटने के बल बैठकर प्रपोज किया था. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, हंसिका मोटवानी की शादी का जश्न शुरू हो गया है. इस कपल ने मेहमानों को शादी का निमंत्रण कार्ड भेजना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि कार्ड को बेहद ही अलग तरीके से तैयार किया है और वाकई इसकी डिटेल्स आपको हैरान करनेवाली है.

अलग तरीके से तैयार किया गया है वेडिंग कार्ड

रिपोर्ट के मुताबिक, हंसिका मोटवानी और सोहेल का वेडिंग इनविटेशन सिंपल कार्ड में ना देकर फोटो फ्रेम के माध्यम से दी गई है. इस फ्रेम में दोनों की तस्वीरें लगी है और शादी की डिटेल्स दी गई हैं. कार्ड को इंडियन और मॉडर्न टच दिया गया है जो देखने में बेहद खूबसूरत है. फ्रेम को भी बेहद करीने से तैयार किया है जिसपर गुलाब के फूल उकेरे गये हैं.

जानें शादी की डिटेल्स

4 दिसंबर को हल्दी सेरेमनी होगी और उसी दिन शाम को दोनों सात फेरे लेंगे. 3 दिसंबर को मेहंदी और संगीत समारोह के लिए होटल बुक किया गया है और 2 दिसंबर को सूफी रात होगी. इसके अलावा परिवार 4 दिसंबर की पूर्व संध्या पर जयपुर के 450 साल पुराने मुंडोटा किले में पोलो मैच और पार्टी के बाद एक कैसीनो का आनंद लेगा. लेटेस्ट चर्चा यह है कि एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शादी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

Also Read: KBC 14: गलती से गुजरात की ये कंटेंस्टेंट बैठ गईं अमिताभ बच्चन की सीट पर, बिग बी ने दिया ऐसा रिएक्शन
इस सीरियल से की थी करियर की शुरूआत

हंसिका सिर्फ बॉलीवुड में नहीं साउथ की फिल्‍मों में भी एक फेमस अभिनेत्री हैं. अपने करियर की शुरुआत उन्‍होंने एक चाईल्‍ड आर्टिस्‍ट के रूप में साल 2003 में टीवी सीरीयल ‘शाका लाका बूम बूम’ से की थी. हंसिका ऋतिक रोशन की मूवी कोई मिल गया में नजर आई थी. वो हिमेश रेशमिया संग फिल्‍म ‘आपका सुरूर’ में नजर आई थी. इस फिल्‍म में वे बतौर लीड एक्‍ट्रेस थी. फिल्‍म भी हिट हो गई थी. उन्होंने साउथ की फिल्म ‘देसमुदुरु’ में काम किया. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें फिल्‍मफेयर बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवार्ड मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें