19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hansika Motwani: मांग में सिंदूर भरने से लेकर फेरों तक, अभिनेत्री ने शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीरें

हंसिका मोटवानी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें पहली तस्वीर फेरों की है. दूसरे शॉट में सोहेल को हंसिका के माथे पर सिंदूर लगाते हुए देखा जा सकता है. तीसरे शॉट में जोड़े को पूरे दिल से मुस्कुराते हुए दिखाया गया है. हंसिका मोटवानी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "अब और हमेशा के लिए 4.12.2022."

अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने रविवार को उद्यमी सोहेल कथूरिया संग शादी की ली. हंसिका ने सोहेल से 4 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में सात फेरे लिये थे. हंसिका ने अपने खास दिन के लिए लाल रंग का जोड़ा चुना, वहीं दूल्हे ने कढ़ाई वाली शेरवानी पहनी थी. दोनों की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. अब एक्ट्रेस ने खुद शादी की खूबसूरत और अनदेखी तस्वीरें शेयर की है जिसपर फैंस प्यार बरसा रहे हैं.

हंसिका मोटवानी ने शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीरें

हंसिका मोटवानी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें पहली तस्वीर फेरे की है. दूसरे शॉट में सोहेल को हंसिका के माथे पर सिंदूर लगाते हुए देखा जा सकता है. तीसरे शॉट में जोड़े को पूरे दिल से मुस्कुराते हुए दिखाया गया है. हंसिका मोटवानी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “अब और हमेशा के लिए 4.12.2022.” लाल जोड़ी में हंसिका बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लग रही हैं.

शादी की बधाई दे रहे सेलेब्स

हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया की शादी की तस्वीरों पर मंदिरा बेदी ने कमेंट किया, ‘आप दोनों को बधाई.’ करण टैकर ने लिखा, ‘हे! बधाई’. बता दें कि मुंबई के व्यवसायी सोहेल कथूरिया ने पिछले महीने पेरिस में एफिल टॉवर के सामने हंसिका मोटवानी को प्रपोज किया था. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्वप्निल क्षण की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा: “अभी और हमेशा के लिए.”

Also Read: सबा आजाद संग लंच डेट पर स्पॉट हुए ऋतिक रोशन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये VIDEO
इस सीरियल से की थी करियर की शुरूआत

हंसिका मोटवानी सिर्फ बॉलीवुड में नहीं साउथ की फिल्‍मों में भी एक फेमस अभिनेत्री हैं. अपने करियर की शुरुआत उन्‍होंने एक चाईल्‍ड आर्टिस्‍ट के रूप में साल 2003 में टीवी सीरीयल ‘शाका लाका बूम बूम’ से की थी. हंसिका ऋतिक रोशन की मूवी कोई मिल गया में नजर आई थी. वो हिमेश रेशमिया संग फिल्‍म ‘आपका सुरूर’ में नजर आई थी. इस फिल्‍म में वे बतौर लीड एक्‍ट्रेस थी. फिल्‍म भी हिट हो गई थी. उन्होंने साउथ की फिल्म ‘देसमुदुरु’ में काम किया. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें फिल्‍मफेयर बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवार्ड मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें