Hanuman Jayanti 2023: ‘आदिपुरुष’ में कुछ तरह दिखेंगे बजरंग बली, मेकर्स ने हनुमान जयंती पर शेयर किया नया पोस्टर

Hanuman Jayanti 2023: आज पूरे देश में धूमधाम के साथ हनुमान जयंती मनाई जा रही है. इसी को देखते हुए अब आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म से हनुमान जी के लुक को रिवील कर दिया है. पोस्टर में हनुमान बैठकर तपस्या कर रहे हैं.

By Ashish Lata | April 19, 2024 5:02 PM
an image

Bajrang Bali Look From Adipurush: हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर आज, प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष के निर्माताओं ने श्री बजरंग बली के लुक को जारी किया. राघव (प्रभास) के प्रति उनकी वीरता और प्रचंडता को प्रदर्शित करते हुए, पोस्टर में देवदत्त नाग को भगवान हनुमान के रूप में दिखाया गया है, जो भगवान राम के प्रबल भक्त थे. इस अपडेट को साझा करते हुए, फिल्म निर्माता ओम राउत ने लिखा, “राम के भक्त और रामकथा के प्राण… जय पवनपुत्र हनुमान! राम के भक्त और रामकथा के प्राण… जय पवन हनुमानपुत्र! #Adipurush #JaiShriRam #JaiBajrangBali #HanumanJanmotsav। 16 जून, 2023 को.”

बजरंग बली का लुक आउट

पोस्टर में देवदत्त नाग हनुमान जी बने हुए है. वह पालथी मारकर बैठे हैं और तपस्या में लीन लग रहे हैं. बता दें कि महाकाव्य रामायण पर आधारित बहुप्रतीक्षित पौराणिक फिल्म आदिपुरुष 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म, जिसमें तेलुगु सुपरस्टार प्रभास को टाइटैनिक चरित्र राघव उर्फ​भगवान राम के रूप में दिखाया गया है, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता ओम राउत द्वारा अभिनीत है. वहीं कृति सेनन मां सीता के रूप में दिखाई देंगी.


रामनवमी पर फिल्म का पहला पोस्टर किया गया था रिलीज

इससे पहले रामनवमी पर, प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और देवदत्त नाग के मुख्य कलाकारों की विशेषता वाला एक नया पोस्टर ऑनलाइन साझा किया गया था. आदिपुरुष, ओम राउत द्वारा निर्देशित टी-सीरीज, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित है. फिल्म में सैफ अली खान भी हैं, जो रावण की भूमिका निभा रहे हैं. ‘आदिपुरुष’ एक बड़े बजट पर आधारित बताई जा रही है. हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शूट की गई, इसका बजट 400 करोड़ रुपये से अधिक है, जो इसे भारत में अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बनाता है.

Also Read: Adipurush: ना राम ने पहना है जनेऊ… ना सीता की मांग में हैं स‍िंदूर, आदिपुरुष के नये पोस्टर के खिलाफ FIR दर्ज

Exit mobile version