17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AbRam Khan B’day: शाहरुख खान के लाडले अबराम जब समझ बैठे थे अमिताभ बच्चन को अपना दादा, फिर हुआ था ये…

Happy Birthday AbRam Khan: शाहरुख खान के लाडले अबराम खान का जन्म साल 2013 में सरोगेसी के जरिए हुआ था. अबराम आज अपना 9वां जन्मदिन मना रहे है. स्टारकिड अपने माता-पिता के अलावे सुहाना और आर्यन के भी लाडले है.

Happy Birthday AbRam Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और गौरी खान के छोटे शहजादे अबराम खान आज अपना 9वां जन्मदिन मना रहे हैं. अबराम भले ही बहुत छोटे है, लेकिन उनकी क्यूटनेस सबका दिल जीत लेती है. वो अक्सर अपने भाई आर्यन खान और बहन सुहाना खान के साथ मस्ती करते दिख जाते है. उनके जन्मदिन पर आपको एक किस्सा बताते है जब स्टारकिड अमिताभ बच्चन को अपना दादा समझ बैठे थे.

अबराम खान को लगता था ये

जी हां, अबराम खान को लगता था कि अमिताभ बच्चन उनके दादा हैं. दरअसल, बिग बी ने अपनी पोती आराध्या के लिए साल 2018 में एक बर्थडे पार्टी रखी थी, उसमे नन्हे अबराम भी शामिल हुए थे. इस दौरान एक्टर ने स्टारकिड के साथ तसवीर शेयर कर बताया था अबराम उन्हें अपना दादाजी मानते है और सोचते है कि वो उनके साथ क्यों नहीं रहते.

अमिताभ बच्चन ने कही थी ये बात

अमिताभ बच्चन ने अबराम के साथ तसवीर पोस्ट की थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, यह शाहरुख का छोटा बेटा अबराम…जिसे बिना किसी शक के ऐसा लगता है कि मैं उसके पिता का पिता हूं… और आश्चर्य करता है कि शाहरुख के पिता उसके साथ क्यों नहीं रहते. साथ में उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी बनाया था.

Also Read: KKR के मैच जीतते ही खुशी से झूम उठी सुहाना खान, अबराम और अनन्या पांडे ने ऐसे किया रिएक्ट, तसवीरें वायरल
शाहरुख खान का मजेदार कैप्शन

अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर शाहरुख खान ने भी मजेदार कमेंट किया था. उन्होंने लिखा, सर आया करो ना. कम से कम आप शनिवार को ही अबराम के साथ घर पर रहो. उसके पास उसके आईपैड पर कई अच्छी-अच्छी गेम हैं और आप उसके साथ डूडल जंप भी खेल सकते हो. बता दें कि फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में शाहरुख ने बिग बी के बेटे का रोल निभाया था.

अबराम का जन्म 

गौरतलब है कि अबराम खान का जन्म साल 2013 में सरोगेसी के जरिए हुआ था. अबराम सबके लाडले है और उनपर सुहाना खान और आर्यन खान प्यार बरसाते रहते है. कुछ दिन पहले अबराम ने पैपराजी के सामने पोज दिया था. अबराम अपनी मां गौरी खान के स्टूडियो के सामने दिखे थे. अबराम ने फोटोग्राफर को काफी अच्छे तरीके से पोज दिया था, जिसके फैंस कायल हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें