Amitabh Bachchan KBC Story: 22 साल पहले इस गेम शो ने बिग बी को शोबिज में दोबारा दिलायी पहचान

#80saalbemisaalbachchan - केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति गेम शो के प्रति बिग बी के डेडिकेशन की एक वजह यह भी है कि 22 साल पहले उन्हें 90 करोड़ रुपये के कर्ज से उबारने में इसने बड़ी भूमिका निभाई थी.

By Rajeev Kumar | October 11, 2022 7:14 AM

Amitabh Bachchan Birthday: सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 80 साल के हो गए. बॉलीवुड के बिग बी की टीवी गेम शो केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति से बहुत खास बॉन्डिंग है. इस गेम शो के प्रति बिग बी के डेडिकेशन की एक वजह यह भी है कि 22 साल पहले उन्हें 90 करोड़ रुपये के कर्ज से उबारने में इसने बड़ी भूमिका निभाई थी.

KBC के पहले सीजन में 85 एपिसोड्स से हुई थी 15 करोड़ की कमाई

अमिताभ बच्चन ने 2013 में इंडिया टुडे को दिये एक इंटरव्यू में कौन बनेगा करोड़पति को लेकर कहा था कि यह शो ऐसे समय में उनके पास आया, जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. इस गेम शो ने पेशेवर और वित्तीय तौर पर उनके जीवन में उत्प्रेरक के रूप में काम किया. इस शो ने उन्हें बकायादारों का भुगतान करने में बहुत बड़ी मदद की. रिपोर्ट्स के अनुसार, केबीसी के पहले सीजन में 85 एपिसोड्स प्रसारित हुए थे और इसके लिए बिग बी ने लगभग 15 करोड़ रुपये चार्ज किये थे.

Also Read: Amitabh Bachchan ABCL Story: जब बिग बी के ड्रीम वेंचर ने उन्हें बना दिया था दिवालिया
TV पर जाने के आड़े आ रहा था स्टारडम

कौन बनेगा करोड़पति शो का ऑफर जब अमिताभ को मिला, तो उनके परिवार वाले और करीबी लोग नहीं चाहते थे कि वे छोटे पर्दे पर काम करें. उन्हें लग रहा था कि टीवी पर जाने से उनका स्टारडम कम हो जाएगा. यहां तक कि खुद बिग बी भी इसके लिए अपना मन नहीं बना पा रहे थे. तब क्या पता था कि यह गेम शो अमिताभ बच्चन के करियर की नयी इबारत लिखने जा रहा है.

गेम शो के लिए ऐसे माने अमिताभ

केबीसी को लेकर बिग बी को मनाने के लिए शो की टीम उन्हें लंदन लेकर गई और इसके ओरिजिनल यूके वर्जन ‘हु वांट्स टू बी अ मिलियनेयर’ के सेट पर चीजों को दिखाया और समझाया. बिगबी ने वहां एक दिन बिताकर चीजों को नोटिस किया. बिग बी इससे काफी प्रभावित हुए और उन्होंने इसके हिंदी वर्जन के लिए इस शर्त पर तैयार हुए कि मेकर्स इसे बिलकुल इसके यूके वर्जन की तरह ही बनाएंगे. शो के मेकर्स इसके लिए तैयार हो गए. और इसके बाद अमिताभ बच्चन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Also Read: Amitabh Bachchan NetWorth: हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, हर साल कमाते हैं इतने रुपये

Next Article

Exit mobile version