Loading election data...

Amitabh Bachchan Birthday: जब बिग बी की खुद्दारी धीरूभाई अंबानी के ऑफर पर पड़ गई भारी

#80saalbemisaalbachchan - अमिताभ को धीरूभाई अंबानी कुछ पैसों की मदद करना चाहते थे. यह रकम इतनी बड़ी थी कि इससे अमिताभ की सारी मुसीबतें दूर हो जातीं. लेकिन उस बुरे वक्त में भी बिग बी ने वह पैसा नहीं लिया. यह किस्सा अमिताभ ने खुद एक कार्यक्रम में सुनाया था.

By Rajeev Kumar | October 11, 2022 2:14 PM

Amitabh Bachchan Birthday Special: अमिताभ बच्चन आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. 70 से 80 के दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देकर करोड़ों लोगों के दिलों पर छा जानेवाले सीनियर बच्चन का स्टारडम आज भी कायम है. लेकिन बॉलीवुड के बिग बी ने गर्दिश का दौर भी देखा है. 90 के दशक में जब बिग बी की सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-एक कर औंधे मुंह गिरने लगीं थीं, तो उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गईं. इस बीच बिग बी की कंपनी एबीसीएल (ABCL) भी डूब गई और अमिताभ दिवालिया (Bankrupt) होने की कगार पर पहुंच गये थे. उस समय देश के जानेमाने कारोबारी धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) से अमिताभ के अच्छे रिश्ते थे. अमिताभ को धीरूभाई कुछ पैसों की मदद करना चाहते थे. यह रकम इतनी बड़ी थी कि इससे अमिताभ की सारी मुसीबतें दूर हो जातीं. लेकिन उस बुरे वक्त में भी बिग बी ने वह पैसा नहीं लिया. यह किस्सा अमिताभ ने खुद एक कार्यक्रम में सुनाया था.

जब अमिताभ पर था करोड़ों का कर्ज

यह बात साल 1999 की है, जब बिग बी की कंपनी एबीसीएल यानी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) को भारी नुकसान हुआ था. यह कंपनी फिल्म निर्माण, वितरण, इवेंट मैनेजमेंट, टैलेंट मैनेजमेंट और टेलीविजन मार्केटिंग का काम करती थी. मिस वर्ल्ड इवेंट को भारत लाकर यह कंपनी भारी कर्ज के बोझ तले दब गई थी. कंपनी की बनायी फिल्में भी कुछ खास नहीं कर पा रही थी. उस दौर को याद करते हुए अमिताभ ने बताया था कि उनके ऊपर लगभग 90 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया था. उन्होंने कहा- मैं इस बात को कभी नहीं भूल सकता कि कैसे लेनदार हमारे दरवाजे पर आ जाते थे, गालियां और धमकियां देते थे.

Also Read: Amitabh Bachchan NetWorth: हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, हर साल कमाते हैं इतने रुपये
धीरूभाई अंबानी ने की मदद की पेशकश

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd.) कंपनी की 40वीं वर्षगांठ पर अमिताभ बच्चन ने अपने कठिन दिनों के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि जब धीरूभाई को मेरी बुरी हालत का पता चला, तो उन्होंने अपने छोटे बेटे अनिल अंबानी (Anil Ambani) से कहा कि अमिताभ का बुरा वक्त चल रहा है, उन्हें कुछ पैसे दे दो. उस वाकये को याद करते हुए अमिताभ ने कहा था- अनिल मुझसे आकर मिले. वो मुझे जितना पैसा देना चाह रहे थे, उससे मेरी सारी परेशानी खत्म हो जाती. मैं उनकी उदारता पर भावुक हो गया. लेकिन मुझे लगा कि शायद मैं उनकी उदारता को स्वीकार नहीं कर पाऊं. भगवान की कृपा रही और समय बदला. मुझे काम मिलना शुरू हुआ और मैंने सारे कर्ज चुका दिये. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ और फिल्म ‘मोहब्बतें’ से जोरदार वापसी की.

Also Read: Amitabh Bachchan Car Collection: रॉल्स रॉयस से रेंज रोवर तक, लग्जरी कारों के शौकीन हैं बिग बी, देखें PICS

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version