18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Arjun Kapoor Birthday: इशकजादे से की फिल्मी करियर की शुरुआत… बड़े पर्दे से आखिर कहां गायब है बर्थडे बॉय

अर्जुन कपूर ने 'इश्कजादे' से धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन हाल की में फ्लॉप फिल्मों और मलाइका अरोड़ा के साथ रिश्ते ने उन्हें सुर्खियों में रखा. अब वे 'सिंघम अगेन' से बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी में हैं.

Arjun Kapoor Birthday: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर 26 जून को अपना जन्मदिन मनाते हैं. 39 साल के अर्जुन का जन्म 26 जून 1985 को हुआ था. कपूर खानदान के लाडले अर्जुन मशहूर प्रोडूसर बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना कपूर के बेटे हैं. अर्जुन की एक बहन है, जिनका नाम अंशुला है. वही अगर बात करें, इनकी पढ़ाई की तो अर्जुन मुंबई के आर्य वैद्या मंदिर स्कूल में पड़े हैं. 11 क्लास के एग्जाम में फेल होने के बाद इन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.

एक्टर बनने से पहले बैक कैमरा करते थे काम

फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर के रूप में काम करने से पहले कपूर ने एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया. उन्होंने निखिल आडवाणी के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में फिल्म ‘कल हो ना हो’ ओर साल 2007 में आयी फिल्म सलाम-ए-इश्क में काम किया. अर्जुन ने अपने पिता बोनी कपूर की दो फिल्मों – ‘नो एंट्री’ और ‘वांटेड’ में एसोसिएट प्रोड्यूसर के रूप में भी काम किया.

कब हुई सिल्वर स्क्रीन की जर्नी शुरू

अर्जुन कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म ‘इशकजादे’ (2012) से की, जिसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी थीं. यह यशराज फिल्म्स की फिल्म थी जिसे हबीब फैसल ने डायरेक्ट किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. इसके बाद, वह एक और यशराज फिल्म ‘औरंगजेब’ 2013 में दिखाई दिए. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफल नहीं रही. 2014 में कपूर यशराज फिल्म्स की एक और फिल्म ‘गुंडे’ (2014) में दिखाई दिए, इसमें रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा जोनस भी थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही.

गुंडे के बाद, उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘2 स्टेट्स’ शामिल है. कपूर अगली बार ‘तेवर’ में दिखाई दिए, और इसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा भी थीं. यह फिल्म तेलुगु फिल्म ‘ओक्काडु’ पर आधारित थी और इसे संजय कपूर ने प्रोड्यूस किया था.

Arjun Kapoor Ek Villian Returns
Arjun kapoor birthday: इशकजादे से की फिल्मी करियर की शुरुआत… बड़े पर्दे से आखिर कहां गायब है बर्थडे बॉय 3

तेवर के बाद, कपूर ने कई फिल्मों में काम किया, ‘की एंड का’ (2016), ‘मुबारकां’ (2017), ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ (2017), ‘नमस्ते इंग्लैंड’ (2018), ‘इंडियाज़ मोस्ट वांटेड’ (2019), ‘पानीपत’ (2019), ‘संदीप और पिंकी फरार’ (2021) और ‘सरदार का ग्रैंडसन’ (2021) शामिल हैं.

Also read:-जाह्नवी कपूर ने पेरिस इवेंट में इंटरनेशनल रनवे पर किया डेब्यू, ग्लैमरस लुक से इंटरनेट पर मचा रही धूम

Also read:-कॉफी विद करण: कॉफी की चुस्कियों के साथ नए सीजन के साथ वापसी करेगा करण का शो…. नोट कर लीजिए डेट

नहीं चल पायी कमबैक फिल्म भी.

बैक टू बैक 7 फ्लॉप फिल्म्स के बाद अर्जुन ने साल 2022 में कपूर ने मोहित सूरी की ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (2022) में तारा सुतारिया, जॉन अब्राहम और दिशा पटानी के साथ काम किया. 2023 में वह आसमान भारद्वाज की ‘कुत्ते’ (2023) में नजर आए, जिसमें उनके साथ तब्बू और नसीरुद्दीन शाह भी थे. दोनो  फिल्मे बॉक्स ऑफिस पार फ्लॉप रही.

पर्सनल लाइफ से बने रहते हैं सुर्खियों में

Arjun Malaika
Arjun kapoor birthday: इशकजादे से की फिल्मी करियर की शुरुआत… बड़े पर्दे से आखिर कहां गायब है बर्थडे बॉय 4

अर्जुन बॉलीवुड के उन कुछ सिलेब्स में से है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग ओर फिल्मों से अधिक अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियां बटोरी हैं. उनके और मालिका के रिश्ते को लेके वो हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं. मलाइका और अर्जुन ने साल 2019 में डेटिंग शुरू की थी. तब से उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को छिपाने की कोशिश नहीं की और सोशल मीडिया पीडीए में भी लगे रहे. ‘कॉफी विद करण 8′ के एक एपिसोड में अर्जुन जब सवाल किए गए द तब भी अपने रिश्ते में कुछ मुद्दों पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी थी.

अर्जुन एक बड़ी हिट की तलाश में हैं और वो उम्मीद करते हैं कि एक दिन उनका वक्त आएगा. फिलहाल वो रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आने वाले है जो इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी.

प्रभात खबर की और से अर्जुन कपूर को उनके जन्म दिन की शुभकामनाए

Also read:- बहन सोनाक्षी सिन्हा की शादी में क्यों शामिल नहीं हुए भाई लव सिन्हा, कहा- समय दो वजह बता दूंगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें