16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

B’day Spl: …तो इस वजह से रामायण की ‘सीता’ ने स्क्रीन पर नहीं पहने छोटे कपड़े, एक्ट्रेस ने किया था खुलासा

Deepika Chikhalia का आज जन्मदिन हैं. दीपिका 55 साल की हो गई है. सीता का रोल प्ले करने के बाद दीपिका ने कभी भी फिल्मों में छोटे कपड़े नहीं पहने.

Happy Birthday Deepika Chikhalia: देश में लॉकडाउन के बाद दोबारा प्रसारित होने पर रामायण लोगों के दिलों पर फिर से छा गया है. इस शो में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) का आज जन्मदिन हैं. दीपिका 55 साल की हो गई है. सीता का रोल प्ले करने के बाद दीपिका ने कभी भी फिल्मों में छोटे कपड़े नहीं पहने. एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका खुलासा किया.

Also Read: पूर्व पीएम Rajiv Gandhi के साथ Ramayan की ‘सीता’ ने शेयर की तसवीर, बोलीं- आज भी याद है वो दिन…

स्पॉटबॉय को दिये इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था, मैं फिल्मों में शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनना चाहती थी क्योंकि ये मेरी इमेज के खिलाफ जाता. मैंने सीता का रोल निभाया और लोग मुझे वैसे ही देखना चाहते थे. इसलिए मैं फैंस की फीलिंग हर्ट नहीं करना चाहती थी. इस तरह की स्थिति में आप या तो इमेज तोड़ते हो या उसे कैरी करते हो. मैं इसे ब्रेक नहीं करना चाहती थी क्योंकि ये बहुत स्ट्रॉन्ग था. ये बैकफायर होता. बता दें कि शो रामायण के लिए दीपिका के 4-5 स्क्रीन टेस्ट हुए. तब जाकर उन्हें ये रोल मिला था.

इसके अलावा दीपिका ने एक्टिंग वर्ल्ड में वापस लौटने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, मैं इंतजार कर रही हूं. मुझे अच्छे प्रोडक्शन हाउस से कॉल आ रहे हैं लेकिन अपने दम पर, मैंने किसी को कॉल नहीं किया क्योंकि मैं किसी को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती.

Also Read: Ramayan की ‘सीता’ की वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे थे Rajesh Khanna, वायरल हो रही तसवीर

गौरतलब है कि एक दौर था जब टीवी पर रामानंद सागर का बनाया सीरियल रामायण आता था. रविवार की सुबह हर इंसान अपने सारे काम छोड़कर इस सीरियल को देखता था. इस सीरियल के मुख्य कलाकारों को भी इस तरह शोहरत मिली कि मूर्तिकारों ने भगवान राम-सीता की मूर्तियों में इनका अक्स उतारना शुरू कर दिया. हालात ऐसे थे कि ये ऑनस्क्रीन ‘माता सीता’ कहीं भी जाती तो कुछ लोग उनके पैर छूने आ जाते थे. इसके साथ ही दीपिका ने टीवी के अलावा दीपिका टीवी के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

बता दें कि इन दिनों टीवी पर रामायण का री-टेलीकास्ट हो रहा है. लोग आज भी रामायण को उतना ही प्यार दे रहे हैं. रामायण ने टीआरपी में भी सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. दीपिका लगातार अपनी पुरानी तसवीरें शोयर कर अपना खास लम्हों को याद कर रही हैं. वहीं, आये दिन सोशल मीडिया पर रामायण से जुड़ी चीजें ट्रेंड कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें