कभी कीर्तन में गाते थे मीका सिंह…आज प्राइवेट आइलैंड के साथ करोड़ों की संपति के मालिक हैं
Happy Birthday Mika Singh: मिका सिंह आज अपना 47 वां सेलब्रैट कर रहे हैं. सिन्जर ने बॉलीवुड को कई सुपेढ़ित गाने दिए हैं, जिन्हे आज भी लोग सुनकर थिरकने लगते हैं. इसके अलावा वह अपनी कॉन्ट्रोवर्सीज के लिए काफी चर्चे में बने रहते हैं.
Happy Birthday Mika Singh: बॉलीवुड के जाने माने रैपर और सिंगर मीका सिंह का आज, 10 जून 2024 को 47वां जन्मदिन है. उनका जन्म साल 1977 में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. मीका सिंह के बचपन का नाम अमरीक सिंह है. मीका सिंह ने इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हैं, जो आज भी किसी फंक्शन में बज जाए तो महफिल की जान बन जाती हैं.
कीर्तन से की गाने की शुरुआत
बता दें कि अमरीक सिंह उर्फ मीका सिंह ने महज 8 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. जब वह 12 साल के हुए तो उन्होंने गाने के साथ-साथ तबला और हरमोनियम बजाना भी सिख लिया था. मीका ने अपने गाने की शुरुआत कीर्तन गाने से की थी. उसके बाद मीका का साल 1998 में ‘सावन में लग गई आग’ आउट हुआ था. इस गाने को ऑडियंस ने काफी सराहाया था. लेकिन क्या आपको पता है कि मीका सिंह एक रैपर होने के साथ-साथ कॉन्ट्रोवर्सी किंग भी हैं. अगर नहीं, तो चलिए आपको बताते हैं कि मीका सिंह को कॉन्ट्रोवर्सी किंग होने का टैग क्यों दिया गया है.
बर्थडे पार्टी में राखी सावंत को सरेआम किया किस
दरअसल, मीका सिंह साल 2006 में अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे. इस दौरान उनके पार्टी में राखी सावंत भी शामिल हुई थी. जब केक कटिंग हो गई थी, तब उसके बाद कुछ ऐसा हुआ की पार्टी में बवाल मच गया था. दरअसल, मीका सिंह ने सरेआम पार्टी में सबके बीच राखी सावंत को जबरदस्ती किस कर लिया था. जिसके बाद राखी बहुत ज्यादा भड़क गई थी. इस मामले की वीडियो बहुत ज्यादा वायरल भी हुई थी, और साथ ही मीका सिंह पर केस भी फाइल हुआ था. उस साल मीका ने ‘दिल तोड़ के ना जा’ का रीमिक्स और फिल्म प्यार के साइड इफेक्ट्स के गानों जैसे कई सुपरहिट गाने भी दिए थे. इसके अलावा मीका सिंह कॉन्सर्ट में डॉक्टर को थप्पड़ मारने से लेकर हिट एंड रन जैसे कई विवादों में रह चुके हैं.
करोड़ों की संपति के मालिक हैं मीका सिंह
मीका सिंह ने अब तक कई सुपरहिट गाने गाए हैं, जैसे आंख मारे, अंखियों से गोली मारे, चिंता ता ता चिता चिता, गो गो गोविंदा, 440 वॉल्ट, सावन में लग गई आग. वह देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी परफॉर्म कर चुके हैं. एक समय में कीर्तन में चंद पैसे कमाने से लेकर आज अपने 1 गाने का 15 लाख चार्ज करने तक, सिंगर ने बहुत अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है. उनके पास अब न ही नाम की कमी है और न ही शौहरत की. बात अगर उनके नेट वर्थ की करें तो वह 13 मिलियन डॉलर यानी 96 करोड़ के मालिक हैं. साथ ही मीका सिंह अपना प्राइवेट आइलैंड खरीदने वाले पहले सिंगर हैं.
मीका सिंह का स्वयंवर
मीका सिंह ने एक रियलिटी शो मीका दी वोट्टी’ के जरिए अपना स्वयंवर रखा था, जिसमें आकांक्षा पूरी विजेता रही. हालांकि, शो के खत्म होने के बाद दोनों के शादी की चर्चा तेज हो गई थी. लेकिन अब तक मीका और आकांक्षा दोनों ने ही इस मामले पर कुछ कमेंट नहीं किया.