18 साल की हुई बॉलीवुड के 'सिंघम' की बेटी न्यासा, खूबसूरती में काजोल से नहीं हैं कम

Prabhat khabar Digital

logo_app

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल की न्यासा देवगन आज अपना 18वां जन्मदिन मना रही हैं.

| nysadevganx instagram

logo_app

न्यासा देवगन पॉपुलर स्टारकिड में से एक हैं. फिल्मों से वो दूर है लेकिन अक्सर उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.

| nysadevganx instagram

logo_app

न्यासा देवगन के नाम से अब तक इंस्टाग्राम पर कई फैन पेज बन चुके है, जिसमें फैंस उनका अंदाज देखकर अभी से ही उनके दीवाने हो गए है.

| nysadevganx instagram

कुछ दिन पहले न्यासा की इस तसवीर ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इस फोटो में न्यासा अपने फिट टोन्ड एब्स फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही है. इसे देखते हुए ऐसा लगता है कि वो एक फिटनेस फ्रीक हैं.

| nysadevganx instagram

न्यासा सिंगापुर में पढ़ाई कर रही हैं. पिछले साल कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में मुंबई आ गई थीं. बाद में वो अपना स्कूल जॉइन करने के लिए वापस सिंगापुर चली गईं थी.

| nysadevganx instagram

न्यासा अपनी मां काजोल से खूबसूरती के मामले में कम नहीं है. ये तसवीर देखकर आपको इसका यकीन हो जाएगा.

| nysadevganx instagram

हाल ही में न्यासा के स्कूल में हुए फंक्शन का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो काजोल के गाने 'सजदा' और 'तेरे नैना' और 'बोले चूड़ियां' पर बेहतरीन डांस करते हुए दिखी थी.

| nysadevganx instagram

ये स्टारकिड फिल्मों में कम आता है, ये तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा. लेकिन इतना श्योर है कि फैंस बॉलीवुड में उनके डेब्यू करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

| nysadevganx instagram