Happy Birthday Rajinikant: जब रजनीकांत की फिल्मों की वजह से थियेटर में सिक्के ले जाने पर लग गई थी पाबंदी

Happy Birthday Rajinikant: सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. रजनीकांत का क्रेज फैंस के बीच काफी जबरदस्त है. उनके डायलॉग बोलने का अंदाज हो या फिर एक्शन करने का स्टाइल हर चीज दर्शकों को काफी पसन्द आती है.

By Divya Keshri | December 12, 2022 1:18 PM
undefined
Happy birthday rajinikant: जब रजनीकांत की फिल्मों की वजह से थियेटर में सिक्के ले जाने पर लग गई थी पाबंदी 6

सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. रजनीकांत का क्रेज फैंस के बीच ऐसा है कि जब उनकी फिल्में लगती है तो सिनेमाघरों के बाहर भीड़ लग जाती है. उन्हें फैंस भगवान मानते है.

Happy birthday rajinikant: जब रजनीकांत की फिल्मों की वजह से थियेटर में सिक्के ले जाने पर लग गई थी पाबंदी 7

दक्षिण से लेकर बॉलीवुड तक रजनीकांत का जादू लोगों पर चलता है. उनके बर्थडे पर सुबह से ही उनके चाहने वाले उनके नाम सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है. एक्टर का बर्थडे फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता.

Happy birthday rajinikant: जब रजनीकांत की फिल्मों की वजह से थियेटर में सिक्के ले जाने पर लग गई थी पाबंदी 8

रजनीकांत से जुड़े ऐसे कई किस्से है, जिसमें फैंस का उनके प्रति दीवानगी साफ दिखती है. एक ऐसा किस्सा है जिसमें सिनेमाघरों में सिक्के ले जाने पर बैन कर दिया गया था. दरअसल, रजनीकांत जब पर्दे पर आते थे, तो उन्हें देख फैंस खुशी से सिक्के स्क्रीन्स पर फेंकने लगते.

Happy birthday rajinikant: जब रजनीकांत की फिल्मों की वजह से थियेटर में सिक्के ले जाने पर लग गई थी पाबंदी 9

एक साथ कई सारे सिक्के स्क्रीन्स पर पड़ने से सिनेमाघर के पर्दे फट जाते थे, जिसके बाद से ही साउथ भारत के थियेटरों में सिक्के ले जाने पर बैन लगा दी गई. थलाइवा के लिए फैंस के दिलों में अटूट प्यार है.

Happy birthday rajinikant: जब रजनीकांत की फिल्मों की वजह से थियेटर में सिक्के ले जाने पर लग गई थी पाबंदी 10

थलाइवा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले, उनकी पहली फिल्म एसपी मुथुरमन की फिल्म भुवन ओरु केल्विकुरी थी. एक्टर ने हिंदी, कन्‍नड़, मलायलम, बंगाली और अंग्रेजी में काम किया है.

Next Article

Exit mobile version