20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Birthday Sarika: पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से तंग आकर सुसाइड करने की कोशिश की, फिर उठाया ये कदम

Happy Birthday Sarika: कभी बचपन में पिता के घर छोड़ जाने और मां की जिल्लत से लेकर, जवानी में पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर तक. बॉलवुड की एक्ट्रेस सारिका के बारे में बहुत सी अनसुने बातों के बारे में आज हम आपको बताएंगे.

Happy Birthday Sarika: 70 के दशक में बॉलिवुड की सबसे खूसबूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस सारिका ठाकुर का आज जन्मदिन है. सारिका ने अपनी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव का सामना किया है. कभी बचपन में पिता के घर छोड़ जाने और मां की जिल्लत से लेकर, जवानी में पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर तक. सारिका अपने प्रोफेशनल जिंदगी से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ के लिए चर्चे में बनी रही. एक वक्त ऐसा भी था जब गुजारा करने के लिए उनके पास मात्र 60 रुपए थे, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी.

एक्टिंग करियर की शुरुआत ब्वॉय चाइल्ड एक्टर के तौर पर की

सारिका की मां अपने पति से अलग होने के बाद सारिका पर काफी जुल्म ढाती थी. उन्होंने 5 साल की उम्र में सारिका को पैसों के लिए पढ़ाई से दूर कर फिल्मों की दुनिया में भेज दिया था. जिससे परेशान होकर सारिका अपने घर से भाग गई थी. सारिका ने 70-80 के दशक में बतौर चाइल्ड एक्टर कई फिल्में की हैं. शुरुआती दिनों में तो उन्होंने फिल्मों में लड़के का किरदार निभाया था. बाद में उन्हें गर्ल चाइल्ड एक्टर का रोल मिला और वह बेबी सारिका के नाम से मशहूर हो गई थी. सारिका ने अपने एक्टिंग करियर में श्रीमान श्रीमती, सत्ते पे सत्ता, राज तिलक, तहान, मनोरमा सिक्स फीट अंडर, भेजा फ्राई और परजानिया जैसी बेहतरीन फ‍िल्‍मों में काम किया है. बता दें कि फिल्म परजानिया के लिए सारिका को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.

सारिका से अफेयर के दौरान कमल हसन शादी शुदा थे

सारिका जब इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ रही थी, उसी दौरान उनकी मुलाकात साउथ सुपरस्टार कमल हसन से हुई. कमल हसन सारिका को देखते ही उनके प्यार के पड़ गए थे और दोनों लिव इन में रहने लगे. उस दौरान कमल शादी शुदा थे. उनकी पत्नी वाणी गणपति थी. कमल ने बाद के वाणी से तलाक ले लिया था. इस बीच सारिका श्रुति हसन से प्रेगनेंट थी. श्रुति के जन्म के बाद दोनो ने साल 1998 में शादी कर ली थी. कुछ वक्त इनकी एक और बेटी अक्षरा हसन का जन्म हुआ.

कमल हसन के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से सुसाइड करने की कोशिश की

सारिका और कमल का परिवार पूरा हो चुका था लेकिन उनकी खुशियों को जैसे किसी की नजर लग गई. सारिका और कमल के जीवन में सारिका की दोस्त की एंट्री हुई, जिसका नाम गौतम था. गौतम शादीशुदा थी और उसकी एक बेटी भी थी. गौतम ने एक बिजनेसमैन से लव मैरिज की थी दोनों की शादी 1 साल भी नही चल पाई और वह अलग हो गए. जिसके बाद वह सारिका के घर में रहने लगी. इसी बीच गौतम और कमल की नजदीकियां बड़ी. जिससे परेशान होकर सारिका ने सुसाइड करने की भी कोशिश की लेकिन वह कामयाब नही रही. इस घटना के बाद सारिका ने कमल हसन से तलाक लेने का फैसला लिया और 16 साल की शादीशुदा जिंदगी को तोड़ साल 2004 में दोनों अलग हो गए. आज के टाइम पर सारिका अपने जीवन के बहुत खुश हैं और अच्छा कर रही हैं.

Also Read अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा का नहीं हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस के मैनेजर ने बताया पूरा सच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें