Loading election data...

शिल्पा शेट्टी का ट्रोल से लेकर ट्रॉफी तक का सफर, जब अमेरिकन रियलिटी शो में लिया पार्ट

Happy Birthday Shilpa Shetty: आज बॉलीवुड की उस एक्ट्रेस का जन्मदिन है, जो हर लड़की की रोल मॉडल हैं. शिल्पा आज के समय में बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट के शामिल हैं. ऐसे में क्या आपको मालूम है कि आज जिस मुकाम पर शिल्पा शेट्टी हैं, उसके लिए उन्हें किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है, अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.

By Sheetal Choubey | June 8, 2024 6:18 AM
an image

Happy Birthday Shilpa Shetty: यूपी और बिहार ही नही बल्कि अपनी एक्टिंग और फिटनेस से पूरी दुनिया का करार लूटने वाली शिल्पा शेट्टी का आज 49वां बर्थडे है. शिल्पा एक मल्टीटालेंटेड एक्ट्रेस हैं, जो एक्टिंग, डांस, कुकिंग हर चीज में माहिर हैं. इनके जैसे जीरो फिगर बनाने का सपना तो हर लड़की देखती है. यह कह सकते हैं कि शिल्पा शेट्टी हर लड़की के लिए किसी रोल मॉडल से कम नहीं है. ऐसे में आज हम उनकी लाइफ के बारे में कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिनसे आप कभी रूबरू नहीं हुए हैं.

शिल्पा ने अपने पहली फिल्म से कमाया नाम

शिल्पा शेट्टी का जन्म साल 1975 में कर्नाटक के मैंगलोर (अब बेंगलुरु) में हुआ था. शिल्पाशेट्टी के पिता का नाम सुरेंद्र शेट्टी और सुनंदा शेट्टी है. शिल्पा की एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम शमिता शेट्टी है. अमित शेट्टी की एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है. हालांकि, वह अपनी बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी की तरह नाम नहीं कमाई. शिल्पा शेट्टी को बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक था. शिल्पा शेट्टी ने अपना एक्टिंग करियर 18 साल की उम्र में फिल्म बाजीगर से शुरू किया था. इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान और काजोल के साथ काम किया था. इनका किरदार फिल्म में काजल की छोटी बहन का था. हालांकि, यह शिल्पा की पहली फिल्म थी लेकिन इसके बावजूद उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था. बाजीगर से पहले शिल्पा मॉडलिंग और एड्स में काम करती थी.

Also Read एकता कपूर को जब पार्टी करने की लगी लत, तो पिता ने बंद की पॉकेट मनी, जिसके बाद महज 17 साल में किया यह काम…

स्किन टोन के लिए हुई ट्रोल

शिल्पा शेट्टी अपने डार्क टोन की वजह से अक्सर ट्रॉल होती थी. जब वह साल 2007 में अमेरिकन रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ में भाग लिया था, तब उस दौरान उन्हें अपने डार्क स्किन टोन को लेकर काफी ट्रॉल का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बावजूद शिल्पा शेट्टी ने हार नहीं मानी और अपने आत्मविश्वास और कला के दम पर उसे रियलिटी शो की विनर बनी.

शिल्पा शेट्टी का परिवार

शिल्पा शेट्टी साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. इसके बाद 21 मई 2012 को शिल्पा और राज कुंद्रा ने बेटे विवान का स्वागत किया और 15 फरवरी 2020 को सरोगेसी से दोनों की बेटी समीक्षा का जन्म हुआ. घर और करियर को देखने के अलावा शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान देती हैं. आज के समय में फिटनेस के मामले में उनका कोई जवाब नहीं है.

Exit mobile version