Happy Birthday Song: अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर गुडबाय का गाना हैप्पी बर्थडे रिलीज, देखें धमाकेदार VIDEO

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज 80 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर सेलेब्स के साथ-साथ परिवार वाले बधाई दे रहे हैं. इसी बीच अब एक्टर के फिल्म गुडबाय का नया गाना हैप्पी बर्थडे रिलीज हो गया है. गाने में फिल्म के मेकर्स बिग बी का जन्मदिन मनाते दिखाई दे रहे हैं.

By Ashish Lata | October 11, 2022 11:24 AM

Happy Birthday - Goodbye | Amitabh Bachchan, Rashmika M, Neena G | Abhijeet S, Amit T, Swanand K

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज 80 साल के हो गए है. एक्टर का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था. बिग बी ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस के साथ आधी रात को केक काटा. अब गुडबाय के मेकर्स ने एक्टर के बर्थडे पर उनको स्पेशल फील करवाने के लिए एक नया गाना रिलीज किया है. गाने का नाम है हैप्पी बर्थडे है. इस सॉन्ग में सभी बिग बी के साथ केक काटते, डांस करते और जमकर पार्टी करते देखा जा सकता है. गाने के बोल भी काफी अच्छे है. सुनील ग्रोवर बच्चन साहब को गले लगा रहे हैं. इस बीच, ‘गुडबाय’ के निर्माताओं ने कहा है कि सुपरस्टार के 80वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म की टिकट का दाम 80 रुपये हो गया है. ये फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था.

Amitabh Bachchan, the emperor of Bollywood, turns 80 today. The actor was born on 11 October 1942. Big B cut the cake at midnight with the fans on the occasion of his birthday. Now the makers of Goodbye have released a new song on the actor’s birthday to make him feel special. The name of the song is Happy Birthday. The name of the song is Happy Birthday. In this song, everyone can be seen cutting cakes, dancing and partying fiercely with Big B. The lyrics of the song are also very good. Sunil Grover is hugging Bachchan sahib. Meanwhile, the makers of ‘Goodbye’ have said that on the occasion of the superstar’s 80th birthday, the ticket price for the film has gone up to Rs 80. The film was released in theaters on 7 October.

Next Article

Exit mobile version