17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sridevi Birth Anniversary: श्रीदेवी का डेडिकेशन, जब 104 डिग्री बुखार में भी कि शूटिंग

आज बॉलीवुड की एक्टिंग की पावरहाउस फर्स्ट लेडी सुपर स्टार श्रीदेवी जी का जन्मदिन है, आइये जानते हैं उनसे जुड़ा हुआ एक किस्सा, जो ये बताता है कि आखिर क्यों थी वोट इतनी फोकस्ड और डेडिकेटेड परफार्मर.

Sridevi Birth Anniversary: बॉलीवुड की ‘चांदनी’, श्रीदेवी, को उनकी एक्टिंग और डेडिकेशन के लिए हमेशा याद किया जाएगा. वह बॉलीवुड की फर्स्ट लेडी सुपर स्टार रही है, उनसे जुड़े ना जाने कितने ऐसे किससे हैं जो बेहद मजेदार है, फिल्म मिस्टर इंडिया से जुड़ा किस्सा आज आपको सुनाते है . 13 अगस्त को उनकी 60वीं जयंती के मौके पर, फिल्ममेकर शेखर कपूर ने उनसे जुड़ा एक खास किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि किस तरह श्रीदेवी ने ‘मिस्टर इंडिया’ के गाने ‘काटे नहीं कटते’ की शूटिंग के दौरान 104 डिग्री बुखार में भी शूटिंग की थी.

 104 डिग्री बुखार में भी शूटिंग जारी

शेखर कपूर ने बताया कि जब ‘काटे नहीं कटते’ गाने की शूटिंग हो रही थी, तब श्रीदेवी को तेज बुखार था. बावजूद इसके, उन्होंने अपनी तबियत का ध्यान न रखते हुए शूटिंग पूरी की. सेट पर मौजूद सभी लोग उन्हें आराम करने की सलाह दे रहे थे, लेकिन श्रीदेवी ने किसी की बात नहीं मानी. उन्होंने यहां तक कि कोरियोग्राफर सरोज खान से भी कहा कि वो शेखर कपूर को उनकी तबियत के बारे में न बताएं.

Happy Birthday Sridevi
Happy birthday sridevi

Also read:Gumrah: श्रीदेवी के करियर की सबसे अंडररेटेड सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

Also read:Sridevi के बर्थडे पर Janhvi Kapoor ने शेयर किया इमोशनल नोट, ऐसे किया मां को याद

सरोज खान से छुपाया बुखार

श्रीदेवी की लगन और डेक्डिक्शन की परफेक्ट एग्जाम्पल है कि उन्होंने सरोज खान से अपना बुखार छुपाया और शूटिंग जारी रखी. शेखर कपूर बताते हैं कि शूटिंग के दौरान श्रीदेवी बार-बार उनसे पूछती रहती थीं कि ‘शॉट सही है ना? फिर से करना है क्या? मैं ठीक से कर रही हूं ना?’ और यह सब तब हो रहा था जब वो तेज बुखार से जूझ रही थीं.

‘मिस्टर इंडिया’ की सफलता

‘मिस्टर इंडिया’ को भारतीय सिनेमा की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक माना जाता है. यह फिल्म 1987 में रिलीज हुई थी और इसमें श्रीदेवी के साथ अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे. फिल्म के गाने और उनके सीन आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं.

श्रीदेवी की अनमोल यादें

शेखर कपूर ने यह भी बताया कि श्रीदेवी और उन्होंने साथ में एक और फिल्म करने का वादा किया था, लेकिन श्रीदेवी की अचानक हुई मृत्यु के कारण यह वादा अधूरा रह गया. श्रीदेवी ने 2018 में दुबई के एक होटल के बाथरूम में अंतिम सांस ली थी.

आज बॉलीवुड की चंदानी का 61 जन्मदिन है, आज हम् सब उन्हे याद करते है, बचपन के वो दिन जब श्रीदेवी जी कु स्क्रीन पर देख पर फेस पर स्माइल आ जाती थी, उनकी डांसिंग से लेके कॉमिक टाइमिंग तक, हार फील्ड मैं नंबर वन, चाहे वो नगीना हों ये जुदाई या फिर हो लाड़ला की शीतल जेटली या इंगलिश विंगेलिश की शशि, उनका हर रोल कमाल का रहा है, आज उनके जन्मदिन पर प्रभात खबर की पूरी टीम से उन्हें भावभीनी शरदंजलि.

Also read:Janhvi kapoor: श्रीदेवी के ‘इंग्लिश विंग्लिश’ को-स्टार ने बताया किन मामलों में जान्हवी दिलाती हैं मां की याद

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें