जन्मदिन मुबारक जरीना वहाब: जानिए उनके जीवन की अनकही बातें

जरीना वहाब का आज जन्मदिन है.उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं और अब भी फिल्मों और वेब सीरीज में सक्रिय हैं. उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.

By Sahil Sharma | July 17, 2024 10:22 AM

Happy Birthday Zarina Wahab: आज जरीना वहाब का जन्मदिन है.उनका जन्म 17 जुलाई 1956 को विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान ही अभिनय में रुचि दिखानी शुरू कर दी थी.उनकी मेहनत और लगन से आज सब उन्हें जानते है. हालांकि, एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. जहां, सांवला रंग होने के कारण जरीना को कई बार रिजेक्शन फेस करनी पड़ी थी. आज उनके बर्थडे स्पेशल में आपको जरीना की जीवन की अनकही बातों से रूबरू करा रहे हैं.

फिल्मी सफर की शुरुआत

जरीना ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1974 में की. उनकी पहली फिल्म “इश्क इश्क इश्क” थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.

प्रमुख फिल्में और उपलब्धियां

जरीना वहाब ने “घरौंदा”, “चितचोर”, “हम किसी से कम नहीं” जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया.उनकी सरल और सजीव अदाकारी ने उन्हें बॉलीवुड में एक खास पहचान दिलाई.

Zarina wahab

Also read:26 साल बाद बनने जा रही है हिट फिल्म का सीक्वल, फिल्म का क्या कनेक्शन है रणबीर की फिल्म ‘एनिमल’ से देखें पूरी रिपोर्ट

Also read:किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं है ये स्टार किड, सोशल मीडिया पर बटोर रही हैं खूब सुर्खिया

परेशानियों में रही पर्सनल लाइफ

जरीना वहाब की पर्सनल लाइफ काफी उथल-पुथल भरी रही. उन्होंने अभिनेता आदित्य पंचोली से शादी की है और वह सूरज पंचोली की मां हैं. जरीना के पति और बेटे दोनों का नाम कई विवादों में आ चुका है, जब कंगना ने आदित्य पंचोली पर आरोप लगाए थे, तब जरीना ने अपने पति का बचाव किया था.

अब भी फिल्मों में ऐक्टिव

जरीना वहाब अब भी फिल्मों में ऐक्टिव और वेब सीरीज में काम कर रही हैं.उनका अनुभव और अभिनय का जुनून नई पीढ़ी के कलाकारों के लिए इंस्पिरेशनल है.

जन्मदिन की शुभकामनाएं

आज जरीना वहाब के जन्मदिन पर हम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं.उनका जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहे और वे अपने अभिनय से हमें यूं ही प्रेरित करती रहें.

Also read:अपनी ही फिल्म के साथ क्लैश करने वाले हैं ये टैलेंटेड एक्टर, जानिए कौन सी हैं वो दो फिल्में?

Next Article

Exit mobile version