Loading election data...

Happy Raksha Bandhan 2024: भाई-बहन के अटूट रिश्तों की कहानी को दिखाती इन फिल्मों को OTT पर देख डालें

Happy Raksha Bandhan 2024: इस रक्षाबंधन को और स्पेशल बनाने के लिए अपने भाई-बहनों के साथ ओटीटी पर इन फिल्मों को जरूर देखें. आपके रिश्ते में मजबूती और मिठास आएगी.

By Sheetal Choubey | August 19, 2024 6:00 AM

Happy Raksha Bandhan 2024: आज रक्षाबंधन है. साल का वह सबसे प्यारा त्यौहार, जिसमें भले पूरे साल भाई-बहनों के बीच खट्टी-मीठी नोक झोंक चलते रहे, लेकिन इस एक दिन वह बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांध, उसकी सुरक्षा की मन्नत करती है और बदले में भाई अपनी बहन की हर मुश्किल में रक्षा करने का वादा करता है.

वो अंग्रेजी में एक कहावत है न ‘वी कांट लिव विथ देम आलसो वी कांट लिव विदाउट टीम’. यानी कि न हम उनके साथ रह पाते हैं और न ही उनके बिना. ऐसे में आज इस खूबसूरत रिश्ते के त्यौहार को और भी यादगार बनाने के लिए हम आपको कुछ ऐसे फिल्में बताएंगे, जिन्हें देखकर आपकी आंखे नम और चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी.

रक्षाबंधन

कहां देखें: जी5, अमेजॉन प्राइम

निर्देशक: आनंद एल. राय

दिल को छू लेने वाली भाई बहनों की ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म में मुख्य किरदार अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर ने निभाया है. फिल्म की कहानी 4 बहनों और एक भाई की है, जिसमें भाई अपनी दिवंगत मां के दिए गए वादे को पूरा करने के लिए अपनी बहनों की शादी के लिए दहेज जुटाता है. लेकिन वह तब टूट जाता है, जब उसकी बहन दहेजप्रथा की वजह से अपनी ही शादी वाली दिन दम तोड़ देती है.

Also Read: OTT Releases: फवाद खान की ‘Barzakh’ से पृथ्विराज सुकुमारन की ‘The Goat Life’ तक, ओटीटी पर आ रही हैं ये फिल्में और सीरीज

Also Read: Rakshabandhan 2024: इस दिन मनाया जाता है रक्षाबंधन का त्योहार, जानें इसके पीछे की खास वजह

हम साथ साथ हैं

कहां देखें: नेटफ्लिक्स, जी5, अमेजॉन प्राइम

निर्देशक: सूरज बड़जात्या

हम साथ साथ हैं साल 1999 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी 4 भाई-बहनों की है, जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन किसी रिश्तेदार के कहने पर उनके रिश्ते में दरार आ जाती है. कुछ वक्त बाद उन्हें यह एहसास होता है कि कोई भी गलतफहमी उनके रिश्ते से बड़ा नहीं है और एक बार फिर वे साथ हो जाते हैं.

सरबजीत

कहां देखें: यूट्यूब, अमेजॉन प्राइम

निर्देशक: ओमंग कुमार

सरबजीत की कहानी सरबजीत सिंह की सच्ची घटना पर आधारित है. सरबजीत नशे की हालत में भारत
-पाकिस्तान की सीमा को पार कर देता है, जिसके बाद उसे पाकिस्तानी सेना गिरफ्तार कर लेती है. इसके बाद उसकी बहन दलबीर, उसे बचाने के लिए हर हद से गुजर जाती है. फिल्म में मुख्य भूमिका रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय ने निभाया है.

कभी खुशी कभी गम

कहां देखें: नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम , यूट्यूब

निर्देशक: करण जौहर

धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म कभी खुशी कभी गम साल 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में ऋतिक रोशन, शाहरूख खान, करीना कपूर और काजोल हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे शाहरुख खान सौतेला भाई होने के बावजूद रोहन बने ऋतिक रोशन को आगे भी से भी बढ़कर मानता है. यह फिल्म आपको हंसाएगी भी और इमोशनल भी कर देगी.

बम बम बोले

कहां देखें: यूट्यूब, अमेजॉन प्राइम

निर्देशक: प्रियदर्शन

बम बम बोले फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहने पीनू और रिमझिम की है. रिमझिम को नए जूते चाहिए, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से पीनू उसके लिए एक कॉम्पिटिशन में भाग लेता है.

Entertainment Trending Videos

Next Article

Exit mobile version