19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Valentine Day 2021: वैलेंटाइन डे पर दस्तक दे रही हैं ओटीटी पर ये सीरीज और फिल्में . . .

Happy Valentine Day 2021,Valentine Day Movie Release : आमतौर पर फिल्मों की रिलीज के लिए वैलेंटाइन वीक खास माना जाता है। इस शुक्रवार हिंदी की कोई भी बड़ी फिल्म ने दस्तक नहीं दी है. ओटीटी प्लेटफार्म पर भी एक हफ्ते पहले तक ज़्यादा कुछ चर्चा नहीं थी लेकिन बीते तीन में कई प्रोजेक्ट्स के नाम सामने आ गए।जो रविवार यानी 14 फरवरी को रिलीज हो रहे हैं।आमतौर पर ओटीटी पर भी शुक्रवार को ही फिल्में और सीरीज रिलीज करने का चलन है लेकिन साफ है कि वैलेंटाइन की वजह से यह हेराफेरी हुई है।एक नज़र रिलीज होने वाले प्रोजेक्ट्स पर-

आमतौर पर फिल्मों की रिलीज के लिए वैलेंटाइन वीक खास माना जाता है. इस शुक्रवार हिंदी की कोई भी बड़ी फिल्म ने दस्तक नहीं दी है. ओटीटी प्लेटफार्म पर भी एक हफ्ते पहले तक ज़्यादा कुछ चर्चा नहीं थी लेकिन बीते तीन में कई प्रोजेक्ट्स के नाम सामने आ गए. जो रविवार यानी 14 फरवरी को रिलीज हो रहे हैं. आमतौर पर ओटीटी पर भी शुक्रवार को ही फिल्में और सीरीज रिलीज करने का चलन है लेकिन साफ है कि वैलेंटाइन की वजह से यह हेराफेरी हुई है।एक नज़र रिलीज होने वाले प्रोजेक्ट्स पर-

भाई बहनों की कहानी है क्रैश

ऑल्ट बालाजी और जी 5 की वेब सीरीज क्रैश चार भाई बहनों की कहानी है. एक हादसा इन चारों को एक दूसरे से अलग कर देता है जिसके बाद इन चारों की एक दूसरे की खोजने की यात्रा शुरू होती है. इस वेब सीरीज में रोहन मेहरा,अदिति शर्मा, अनुष्का सेन, कुंज आनंद, जैम इमाम जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। इस सीरीज के निर्देशक कुशल झावेरी है.

बॉलीवुड की प्रेम कहानी जैसी है नमस्ते वहाला

इस वैलेंटाइन डे पर नेटफ्लिक्स एक अनोखी प्रेमकहानी लेकर आ रहा है. जिसमें भारतीय लड़के राज को नाइजीरिया की लड़की डीडी से प्यार हो जाता है लेकिन दोनों अलग अलग संस्कृतियों से हैं तो बॉलीवुड की तरह यहां भी पंगा है लेकिन आखिरकार लड़का भारतीय है तो वो कहाँ हार मानने वाला है. वो डीडी के परिवार वालों को मनाने में जुट जाता है वो भी बिल्कुल अपने बॉलीवुड स्टाइल में।क्या वो डीडी के परिवार वालों को मना पाएगा।यही आगे की कहानी है. इंडो नाइजेरियन प्रोडक्शन नमस्ते वहाला में भारतीय अभिनेता रुसलान मुमताज़ लीड भूमिका में हैं।अभिनेत्री की भूमिका में नाइजेरियन अभिनेत्री इनी डिमा है।फ़िल्म का निर्देशन हिमेश दरियानी आहूजा ने किया है.

द बिग डे भारतीय शादी का जश्न

सलाम वहाला के साथ साथ नेटफ्लिक्स पर वैलेंटाइन के दिन द बिग डे भी दस्तक देगी. द बिग डे भारत में होने वाली शादियों से जुड़े करोड़ो के कारोबार पर इस सीरीज के ज़रिए अपनी बात रखती हैं. इसके साथ ही यह सीरीज दर्शकों को छह कपल्स की कहानियों के ज़रिए अलग अलग तरह की महंगी शादियों,फैमिली ड्रामा उनके निजी ज़िन्दगी की परेशानियों से भी रूबरू करवाएगी.

4पति की तलाश करती कहानी है बावरी छोरी

‘बावरी छोरी’ राधिका नाम की एक महिला की कहानी है जो अपने साथी से बदला लेने की तलाश में है. कहानी राधिका पर केंद्रित है, जो लंदन में अपने पति की तलाश कर रही है.सच्चाई का पता लगाने के लिए बेताब राधिका एक यात्रा पर निकलती है और लंदन पहुंचती है. कॉमेडी और ड्रामा के सही मिश्रण के साथ, बावरी छोरी दर्शकों को अपने अलग ट्विस्ट के साथ मनोरंजन करने के साथ साथ हास्य के एक प्रभावी खुराक के साथ हँसाने का दावा भी करती है. यह फ़िल्म ओटीटी प्लेटफार्म इरोज नाउ पर वैलेंटाइन डे को रिलीज होगी।फ़िल्म की आहना कुमरा की अहम भूमिका है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें