15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘परिवार के साथ दुर्व्यवहार हुआ, पिता का मजाक उड़ा’, कॉफी विद करण विवाद पर हार्दिक पांड्या का छलका दर्द

hardik pandya koffee with karan controversy: युवा क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan ) पर हुए विवाद पर खुलकर बात की है.

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya ) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्‍होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए बताया था कि वे पिता बनने वाले हैं, उन्होंने अपनी पत्नी नताशा के बेबी बंप के साथ एक फोटो शेयर की थी. अब युवा क्रिकेटर ने करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee with Karan ) पर हुए विवाद पर खुलकर बात की है.

हार्दिक पांड्या और क्रिकेटर के एल राहुल चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 6 में नजर आए थे. उन्‍होंने शो पर महिलाओं पर विवादित टिप्‍पणी कर दी थी. जिसके बाद जमकर बवाल मचा था. विवाद बढ़ने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हार्दिक पांड्या और के एल राहुल को निलंबित भी कर दिया गया था.

इस विवाद के बारे में क्रिकबज की हर्षा भोगले से खुलकर बात की. हार्दिक पांड्या ने कहा,’ जब ऐसा हुआ, मैंने खुद से कहा कि चलो इसे स्वीकार करते हैं और गलती को सुधारने की कोशिश करते हैं. अगर मैं उस गलती को स्वीकार नहीं करता, तो वह हिस्सा अभी भी मुझमें होता. वह फेज़ मैंने झेल लिया क्‍योंकि मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा था.’

Also Read: हार्दिक पांड्या ने नताशा से पूछा- बेबी मैं क्या हूं तेरा? तो एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब, वायरल हो रहा वीडियो

उन्होंने आगे कहा, “मैं एक पारिवारिक व्यक्ति हूं. परिवार के बिना मैं कुछ नहीं हूं. मेरा परिवार मेरी रीढ़ है. जिस हार्दिक पांड्या को आप अभी देख रहे हैं, वह पर्दे के पीछे के लोगों की वजह से है. वे सुनिश्चित करते हैं कि मैं मानसिक रूप से स्थिर हूं और मैं खुश हूं.”

हार्दिक पांड्या ने बताया कि इस वाक्‍ये के बाद उनके परिवार की खूब आलोचना हुई और उन पर निशाना साधा गया. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया गया और उनके पिता के इंटरव्‍यू का भी कई लोगों ने मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा, “मेरे परिवार के साथ दुर्व्यवहार हुआ. मेरे पिता ने घटना के बाद एक इंटरव्‍यू दिया और लोगों ने इसका जमकर मजाक उड़ाया. मुझे सबसे ज्यादा दुख पहुंचा, मेरी वजह से मेरे परिवार को काफी कुछ झेलना पड़ा जो स्वीकार्य नहीं है.”

इस विवाद पर करण जौहर ने ET Now को दिये गये इंटरव्यू में कहा था कि,’ मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं इस मामले में खुद को भी जिम्‍मेदार मानता हूं. क्‍योंकि वो मेरा शो था. मैं उन दोनों (हार्दिक पांड्या और के एल राहुल) को मेहमान के तौर पर शो में बुलाया था और मैंने ही उनसे वो सवाल पूछे थे. इसलिए मैं इस गलती का हिस्‍सा हूं. मैंने कई रातें बिना सोकर बैचेनी में बिताई है. कैसे मैं इस नुकसान का ठीक कर दूं. मेरी बात कौन सुनेगा. अब यह मेरे कंट्रोल से बाहर हो चुका है.’

posted by: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें