KBC 15 में देवघर के हरेराम पांडेय की कहानी सुन छलके बिग बी के आंसू, VIDEO

अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 15 लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. लेटेस्ट एपिसोड में कौन बनेगा करोड़पति 15 का प्रसिद्ध अभिनेत्री शेफाली शाह और सामाजिक कार्यकर्ता हरे राम पांडेय शामिल थे.

By Divya Keshri | April 18, 2024 5:25 PM

KBC 15 में देवघर के हरेराम पांडेय की कहानी सुन छलके बिग बी के आंसू

Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 15 लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. लेटेस्ट एपिसोड में कौन बनेगा करोड़पति 15 का प्रसिद्ध अभिनेत्री शेफाली शाह और सामाजिक कार्यकर्ता हरे राम पांडेय शामिल थे. झारखंड के देवघर के हरे राम पांडेय की बातों को सुनकर बिग बी काफी इमोशनल हो गए. वीडियो में हरेराम बताते है कि वो 35 लड़कियों के पिता है. वीडियो में, हरे राम जी को एक लड़की की जान बचाने के बारे में बात करते हुए दिखाया गया है, जो रेलवे डिब्बे के बाथरूम में फंसी हुई थी क्योंकि उसकी आंखें नहीं थीं. मैंने उसे पा लिया और उसका नाम रागिनी रख दिया. वह 10 साल की है. मेरी पत्नी देवी हैं. जब भी कोई बच्चा उसे दिया जाता तो वह खुश हो जाती. जो ख़ुशी मुझे अपनी बेटियों की सेवा करके मिली, इतनी ख़ुशी मुझे प्रार्थना करने के बाद भी नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version