सपना चौधरी सॉन्ग ‘पतली कमर’ में दिखी बेहद खूबसूरत, देसी क्वीन के नये गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल

हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी का नया गाना पतली कमर रिलीज हो गया है, जिसपर ताबड़तोड़ लाइक्स आ रहे है. गाने में सपना बेहद खूबसूरत लग रही है. अब तक गाने पर लाखों लाइक्स आ गए है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2021 11:56 AM

Sapna Choudhary new song patli kamar: हरियाणा की ‘देसी क्वीन’ सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जब स्टेज पर डांस करती हैं, तो उनके चाहने वाले उनसे अपनी नजर नहीं हटा पाते. सपना का हर डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होते है. इन दिनों देसी क्वीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. उनका नया गाना पतली कमर रिलीज हो गया है, जिसपर ताबड़तोड़ लाइक्स आ रहे है.

सपना चौधरी का नया गाना ‘पतली कमर’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. रिलीज के साथ इस गाने पर अबतक लाखों लाइक्स आ चुके है. इस गाने में सपना के साथ विवेक राघव दिख रहे है. इस गाने को यू के हरयाणवी ने गाया है और इसे एंडी दहिया ने लिखा है. सॉन्ग में सपना की खूबसूरती देखते बन रही है.

सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इसका वीडियो बनाकर डाला है. वीडियो में वो येलो कलर का शरारा पहनकर पतली कमर सॉन्ग पर डांस करते दिख रही है. इस वीडियो को शेयर कर वो कैप्शन में लिखती है, पतली पतली कमर. सपना ओपन हेयर और इस खूबसूरत आउटफिट में बेहद हसीन लग रही है.

देसी क्वीन के इस वीडियो पर फैंस खूब सारे कमेंट्स कर रहे है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ओएमजी सुपर से ऊपर. एक यूजर ने लिखा, आप बहुत क्यूट हो. एक यूजर ने लिखा, लाजवाब. एक यूजर ने लिखा, जबरदस्त सपना जी. वहीं की यूजर्स ने इसपर हार्ट और फायर इमोजी बनाया.

Also Read: बेहद खूबसूरत है ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ की वाइफ, सुनील ग्रोवर के पत्नी की अनसीन फोटो वायरल

बता दें कि इससे पहले सपना चौधरी का इमोशनल सॉन्ग ‘गुलाम’ रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने काफी पसन्द किया था. इस गाने को रुचिका जुनैद ने गाया था. वहीं, सपना चौधरी ने अपने बेटे के एक साल होने पर उसके लिए खास पोस्ट लिखा था. साथ ही बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम पोरस रखा था.

Next Article

Exit mobile version