MeToo: दुष्कर्म और यौन हिंसा के आरोपी हार्वे विंस्टीन को भेजा गया जेल, 23 साल की मिली है सजा
Harvey Winstein sent to prison : “मी टू” मामले में बलात्कार एवं यौन उत्पीड़न का दोष साबित होने पर मिली 23 साल की कैद की सजा काटने के लिए फिल्म निर्देशक हार्वे विंस्टीन को बुधवार को न्यूयॉर्क की जेल भेज दिया गया.
न्यूयॉर्क : “मी टू” मामले में बलात्कार एवं यौन उत्पीड़न का दोष साबित होने पर मिली 23 साल की कैद की सजा काटने के लिए फिल्म निर्देशक हार्वे विंस्टीन को बुधवार को न्यूयॉर्क की जेल भेज दिया गया. 11 मार्च को सजा का ऐलान होने के बाद विंस्टीन को बीमार होने के कारण न्यूयॉर्क के बेलव्यू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया थ.। राज्य जेल अधिकारियों के मुताबिक बृहस्पतिवार को 68 साल के हो रहे वींस्टीन को अधिकतम सुरक्षा वाली वेंडे करेक्शनल फैसिलिटी में रखा गया है.
मैनहैटन से 250-300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस जेल में हार्वे विंस्टीन कुछ समय के लिए रहेगा. वह जब तक यहां रहेगा, तब तक यह मूल्यांकन किया जाएगा कि कौन सी जेल उसकी सुरक्षा, चिकित्या, मानसिक स्वास्थ्य और अन्य जरूरतों से मेल खाती है.
बता दें कि अमेरिकी प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन को 23 साल की सजा सुनाई गयी है. विंस्टीन को पिछले महीने ही ट्रायल के दौरान दोषी पाया गया था. कोर्ट में में जज ने दोनों पक्षों को सुना और फिर सजा का एलान किया. कुल पांच महिलाओं और सात पुरुषों की ज्यूरी ने पांच दिनों तक विचार-विमर्श करने के बाद हार्वे को थर्ड डिग्री रेप और फर्स्ट डिग्री आपराधिक यौन गतिविधि के मामले में दोषी पाया.
गौरतलब है कि चर्चित अभिनेत्री एंजेलीना जोली और ग्वीनेथ पॉल्त्रोव ने भी कहा है कि वे भी हार्वे के उत्पीड़न की शिकार हो चुकी हैं. एंजेलीना जोली ने कहा था कि करिअर के शुरुआती दिनों में हार्वे से उनका सामना हुआ.
हार्वे विंस्टीन पर जिन महिलाओं ने आरोप लगाया था, उनमें से एक उभरती हुई ऐक्ट्रेस है और एक टीवी और फिल्म प्रॉडक्शन की पूर्व असिस्टेंट है. बता दें कि हार्वे पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद #MeToo आंदोलन की शुरुआत हुई थी. पूरी दुनिया भर की महिलाओं और पुरुषों ने इस मूवमेंट में हिस्सा लिया और अपनी तकलीफ बताई. भारत में भी कई मामले सामने आये थे.