Sapna Choudhary ने ‘कोई सहरी बाबू’ सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, बालकनी में यूं थिरकती दिखीं हरियाणवी डांसर

Sapna Choudhary dance video : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary ) अपने डांस वीडियोज की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं. उनकी दीवानगी ऐसी है कि सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियोज भी वायरल होते रहते हैं. अब उनका एक रील वीडियो वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2021 4:32 PM

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary ) अपने डांस वीडियोज की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं. उनकी दीवानगी ऐसी है कि सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियोज भी वायरल होते रहते हैं. अब उनका एक रील वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉलीवुड का हिट सॉन्ग कोई सहरी बाबू गाने पर थिरकती दिख रही हैं. वो बालकनी में शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. डांस के साथ साथ उनके एक्सप्रेशन भी कमाल हैं.

वीडियो में वो व्हाइट स्लीवलेस टॉप और पैंट में नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों की चोटी बनाई हुई हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, छम छम…इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अबतक 117,329 व्यूज मिल चुके हैं.

इसके अलावा उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो खेतों के बीच हरियाणवी सॉन्ग में ठुमके लगाती दिख रही हैं. बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से वो अपनी मैरिड लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. सपना ने इसी साल जनवरी में हरियाणवी सिंगर, राइटर और मॉडल वीर साहू संग कोर्ट मैरिज कर ली थी. लेकिन सपना ने शादी को प्राइवेट रखा. शादी की खबरें तब सामने आई जब उन्‍होंने एक बेटे को जन्म दिया.

Also Read: सुकेश चंद्रशेखर के बयान के बाद जैकलीन फर्नांडीज का पोस्ट हुआ वायरल, लिखा- फटे हैं लेकिन डैमेज नहीं…

बीते दिनों करवा चौथ के मौके पर सपना चौधरी ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह पति संग नजर आई थीं. मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने, लाल जोड़े में सपना चौधरी बेहद खूबसूरत दिखीं थीं. बता दें कि, सपना चौधरी की मां नीलम ने सपना की शादी की जानकारी साझा की थी. उन्होंने बताया था कि इसी साल जनवरी में सपना चौधरी और वीर साहू ने कोर्ट मैरिज की थी.

Next Article

Exit mobile version