23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍या Jasleen Matharu ने Anup Jalota संग शादी कर ली है? जानें Viral तसवीर का सच…

has Jasleen Matharu married Anup Jalota bigg boss ex contestant clarifies: बिग बॉस (Bigg Boss) की पूर्व प्रतिभागी जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) ने कुछ दिनों पहले अपनी कुछ तसवीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थीं जिसमें उन्होंने माथे पर सिंदूर लगा रखा था और हाथों में चूड़ा पहना हुआ था.

बिग बॉस (Bigg Boss) की पूर्व प्रतिभागी जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) ने कुछ दिनों पहले अपनी कुछ तसवीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थीं जिसमें उन्होंने माथे पर सिंदूर लगा रखा था और हाथों में चूड़ा पहना हुआ था. उनकी इस तसवीर वायरल होने के बाद फैंस कयास लगाने लगे कि जसलीन ने कहीं अनूप जलोटा से शादी तो नहीं कर ली है. कमेंट सेक्‍शन में भी कई लोगों ने इस बारे में उनसे पूछा. अब जसलीन मथारू ने इस तसवीर को लेकर चुप्‍पी तोड़ी है.

जसलीन ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह केवल एक टिक टॉक वीडियो (Tik Tok Video) के लिए उन्‍होंने गेटअप लिया था. उन्‍होंने कहा,’ “मैं घर पर ‘साथिया’ के गाने ‘चुपके से’ पर एक म्‍यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही थी. हां, इसके लिए मैं एक नव-विवाहित लड़की की तरह सजी थी. लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि इस गाने में इतना बवाल मचेगा.’

जसलीन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. वह अक्‍सर अपनी कई तसवीरों की वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं. हाल ही में, जसलीन स्वंयवर-थीम वाले रियलिटी शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में नजर आई थीं. वह पारस छाबड़ा से शादी करने के दावेदारों में से एक थीं, लेकिन कम वोटों के कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था.

जसलीन ने उस दौरान खूब सुर्खियों बटोरीं थीं जब उन्होंने ‘बिग बॉस 12’ में खुद से 37 साल बड़े अनूप जलोटा के साथ विचित्र जोड़ी के रूप में प्रवेश किया था. उन्होंने दावा किया कि शो में प्रवेश करने के पहले तीन साल से अधिक समय से दोनों एकदूसरे के साथ रिश्‍ते में हैं. हालांकि बिग बॉस से निकलने के बाद दोनों का कुछ और ही बयान सामने आया. दोनों ने रिलेशनशिप वाली बातों को सिरे से खारिज कर दिया.

Also Read: ‘सवार लूं’ गाने पर Mouni Roy ने किया जबरदस्त डांस, वायरल हो रहे VIDEO से नहीं हटेगी नजर

अनूप जलोटा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, दोनों के बीच सिर्फ गुरू-शिष्या का रिश्ता है. बॉयफ्रेंड -गर्लफ्रेंड वाली बात सिर्फ सिर्फ बिग बॉस के लिए कही थी. पिछले दिनों खबरें थी कि दोनों एक फिल्‍म में साथ नजर आनेवाले हैं. अनूप ने इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा था,’ जसलीन और मेरे रिश्‍ते को लेकर लोगों के मन में काफी गलत बातें हैं जो इस फिल्म के बाद साफ हो जाएंगी.’

‘बिग बॉस 12’ से बाहर होने के बाद हिंदुस्तान टाइम्स को दिये एक इंटरव्‍यू में जसलीन ने कहा था, “सच्चाई यह है कि हमारे बीच हमेशा से गुरु-शिष्य का संबंध रहा है. बिग बॉस के घर में प्रवेश करने से पहले, अनूप जी ने मुझे अपने शिष्य के रूप में संदर्भित करके मंच पर बुलाया था. चूंकि यह सलमान खान और अनूप जी के साथ एक प्रीमियर शो था, इसलिए मैंने तुरंत एक बेवकूफ प्रैंक खेलने के बारे में सोचा. मैंने मंच पर जाकर एक चुटकुला सुनाया कि हम तीन साल से रिलेशनशिप में थे और घर में (बिग बॉस के घर) एक कपल के रूप में जा रहे थे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें