Hasseen Dillruba 3: OTT पर धूम मचाने के बाद तापसी पन्नू की फिल्म का तीसरा पार्ट थिएटर में होगा रिलीज, रिपोर्ट

तापसी पन्नू की हसीन दिलरुबा फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट थिएटर्स में रिलीज हो सकता है. दोनों पार्ट्स OTT पर सुपरहिट रहे हैं.

By Sahil Sharma | December 12, 2024 8:08 PM

Hasseen Dillruba 3: तापसी पन्नू की हसीन दिलरुबा फ्रेंचाइजी ने अपनी डेब्यू फिल्म से ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस रोमांटिक-थ्रिलर ने अपनी यूनिक स्टोरीलाइन और शानदार ट्विस्ट के साथ धूम मचा दी थी. तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, और हर्षवर्धन राणे की दमदार एक्टिंग और क्राइम-रोमांस का तड़का फिल्म को हिट बनाने में कामयाब रहा.

OTT की सफलता के बाद थिएटर्स का रुख?

पहली फिल्म की सफलता के बाद, इस साल फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट फिर आई हसीन दिलरुबा रिलीज हुआ. इस बार कहानी में पांच साल का लीप था और हर्षवर्धन राणे की जगह सनी कौशल ने ली, जो दर्शकों को खूब पसंद आया. हालांकि, दोनों फिल्में OTT पर सुपरहिट साबित हुईं, अब खबरें आ रही हैं कि इसका तीसरा पार्ट थिएटर में रिलीज हो सकता है.

Phir aayi haseen dillruba

इंडस्ट्री इनसाइडर्स का क्या कहना है?


हसीन दिलरुबा फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्में OTT पर इतनी सफल रहीं कि कई डिस्ट्रीब्यूटर अब मेकर्स से तीसरे पार्ट को थिएटर्स में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं. थिएटर में रिलीज को लेकर दर्शकों में भी काफी डिमांड है.मेकर्स अब इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं और थिएटर में तीसरे पार्ट की रिलीज को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं.

फ्रेंचाइजी की अब तक की कहानी

हसीन दिलरुबा फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2021 में हुई थी, जिसमें तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, और हर्षवर्धन राणे ने मुख्य भूमिका निभाई थी. विनील मैथ्यू के निर्देशन और कनिका ढिल्लन की कहानी ने इसे Netflix की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्म बना दिया. 2024 में इसका दूसरा पार्ट फिर आई हसीन दिलरुबा रिलीज हुआ, जिसमें कहानी को पांच साल आगे बढ़ाया गया. जयप्रद देसाई के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों को एक बार फिर अपनी डार्क रोमांटिक-थ्रिलर स्टाइल से प्रभावित किया.

थिएट्रिकल रिलीज से क्या उम्मीदें?

अगर हसीन दिलरुबा 3 थिएटर्स में रिलीज होती है, तो यह दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज होगा. बड़े पर्दे पर इस थ्रिलर को देखना एक अलग अनुभव होगा. पहले दो पार्ट्स की सफलता के चलते तीसरे पार्ट से उम्मीदें काफी हैं.

Also Read: Pan-Indian Cinema: इन 5 डायरेक्टर्स ने बदली टॉलीवुड की तस्वीर, बनाई एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर

Also Read: Priyanka Chopra: बॉलीवुड की देसी गर्ल का 2025 में धमाकेदार कमबैक, जबरदस्त डांस नंबर से मचाएंगी धूम

Next Article

Exit mobile version