Heeramandi: संजय लीला भंसाली की सीरीज ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' ने बुसान फिल्म फेस्टिवल 2024 में दो बड़े नॉमिनेशन हासिल किए. यह सीरीज आजादी से पहले के लाहौर की दुनिया में स्थापित है.

By Sahil Sharma | August 30, 2024 10:00 PM

हीरामंडी की बड़ी सफलता

Heeramandi: संजय लीला भंसाली की नई वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार ने बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में दो बड़ें नॉमिनेशन हासिल किए हैं. यह सीरीज, जो आजादी से पहले के लाहौर की रंगीन और उथल-पुथल भरी दुनिया में सेट अप है, ने बेस्ट ओटीटी ओरिजिनल और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग सकल बन के लिए नॉमिनेशन प्राप्त किए हैं.

भंसाली की पहली ओटीटी में धमाकेदार एंट्री

संजय लीला भंसाली, जो अपनी ग्रैंड सिनेमैटिक व्यूपॉइंट के लिए जाने जाते हैं, ने इस मौके पर अपनी खुशी एक्सप्रेस की. उन्होंने कहा, एशिया कंटेंट्स अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट होना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं जूरी और दर्शकों का इस अद्भुत पहचान के लिए आभारी हूं. यह नॉमिनेशन स्पेशल इसलिए भी हैं क्योंकि ‘हीरामंडी’ पहली ऐसी सीरीज है जिसको इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर नाम मिला है.

Heeramandi

ओटीटी प्लेटफार्म पर भंसाली का जादू

‘हीरामंडी’ से भंसाली ने ओटीटी स्पेस में डेब्यू किया, जहां उन्होंने न केवल निर्देशन किया, बल्कि म्यूजिक भी कंपोज किया. सीरीज के गाने और इमोशनल डेप्थ ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया. नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल यह शो बहुत जल्दी फेमस हो गया, पहले हफ्ते में ही 4.5 मिलियन व्यूज और 33 मिलियन व्यूइंग आवर्स के साथ टॉप 10 ट्रेंडिंग चार्ट्स में 43 देशों में नंबर 1 पर पहुंच गया.

स्टार कास्ट का शानदार प्रदर्शन

‘हीरामंडी’ की कहानी उन तवायफों के लाइफ को दर्शाती है, जो आजादी से पहले के लाहौर में रानियों की तरह सत्ता और प्रभाव रखती थीं. इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शरमिन सहगल ने इंपोर्टेंट रोल निभाया था. इनके अलावा फरदीन खान, ताहा शाह, जेसन शाह, जयती भाटिया, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन ने भी इस सीरीज में अहम रोल निभाए हैं.

दूसरे सीजन की तैयारी

हीरामंडी की सक्सेस के बाद, प्रोड्यूसर्स अब इसके दूसरे सीजन की प्लानिंग बना रहे हैं. आने वाला सीजन और भी गहराई से ‘हीरामंडी’ की फिल्मी दुनिया को दिखाया जाएगा.

Also read:अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में

Next Article

Exit mobile version