18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Heeramandi: शोबिज के ये 7 फीके सितारे हीरामंडी में दोबारा चमके, याद कीजिए आखिरी बार कब देखा था इनको

Heeramandi: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. सीरीज में बॉलीवुड स्टार्स के अलावा कई टीवी के कलाकार भी है, जो अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीत रहे है. इसमे संजीदा शेख, श्रुति शर्मा और प्रतिभा रांटा शामिल है.

Heeramandi: संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. 8 एपिसोड वाली ये सीरीज आपको रोलरकोस्टर राइड पर ले जाएगी.

4
Heeramandi

वेब फिल्म में मनीषा कोइराला, शिरमिन सहगल, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा और सोनाक्षी सिन्हा जैसी अदाकारा अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. जहां बॉलीवुड के दिग्गजों ने इस प्रोजेक्ट में अपना जादू चलाया, वहीं कुछ टीवी कलाकार ऐसे भी थे, जिन्हें भंसाली जैसे उम्दा डायरेक्टर के साथ काम करने का मौका मिला.

Heeramandi 1
Sanjeeda Shaikh as Waheeda

हीरामंडी में संजीदा शेख ने वहीदा का किरदार निभाया था. उनकी एक्टिंग, जबरदस्त डायलॉग ने खूब समा बांधा है. वेब सीरीज में अभिनेत्री के चेहरे पर बड़ा सा निशान दिखाया गया है.

Shruti Sharma Saima
Shruti Sharma as Saima

टीवी अभिनेत्री श्रुति शर्मा ने वेब सीरीज हीरामंडी में साइमा की भूमिका निभाई, जो मल्लिकाजान के लिए नौकर के रूप में काम करती थी. शो में अभिनेत्री का ट्रैक अच्छा रहा, जिसमें साइमा का इकबाल के साथ प्रेम संबंध, आलमजेब के साथ उसकी दोस्ती और अपने दोस्त आलम के लिए एक बड़ा बलिदान देने का फैसला शामिल था. श्रुति ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों पर राज किया है.

Pratibha Ranta Heeramandi
Pratibha Ranta

लापता लेडीज में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली प्रतिभा रांटा भी पॉपुलर वेब सीरीज में मौजूद थी. प्रतिभा ने वहीदा की बेटी शमा का किरदार निभाया था.

Also Read- Heeramandi: संजय लीला भंसाली की क्रिएटिविटी का एक और ग्रांड प्रेजेंटेशन है हीरामंडी

Indresh Malik
Indresh Malik as Ustaad Ji

इंद्रेश मलिक को लोकप्रिय कलर्स टीवी शो मधुबाला: एक इश्क एक जुनून में उनकी सहायक भूमिका के लिए जाना जाता है. उन्होंने उडारियां में अमनदीप का किरदार भी निभाया. मलिक ने इस प्रोजेक्ट में एक दलाल, उस्तादजी का किरदार निभाया था. अपनी चाल से लेकर जबरदस्त एक्टिंग तक इंद्रेश को दर्शकों से खूब प्रशंसा मिली.

Pankaj Bhatia
Pankaj Bhatia as Feroz Sahab

ये है मोहब्बतें में बाला के किरदार से मशहूर हुए पंकज भाटिया ने हीरामंडी में नवाब फिरोज साहब का किरदार निभाया था. फिरोज वहीदा का विशेष ग्राहक था, हालांकि, जल्द ही उसकी नजर उसकी बेटी शमा पर पड़ी, जिससे मां और बेटी के बीच दरार पैदा हो गई.

Jayati Bhatia
 Jayati Bhatia as Phatto

ससुराल सिमर का से माताजी के नाम से मशहूर जयति भाटिया ने हीरामंडी में काफी अच्छी भूमिका निभाई थी. भाटिया ने वेब सीरीज में मल्लिकाजान की एक नौकरानी का किरदार निभाया था, जो सालों से उनके साथ थी.

Also Read- Heeramandi: भारत ही नहीं पाकिस्तान से भी हीरामंडी को मिल रहा ढेर सारा प्यार, संजय लीला भंसाली बोले- मुझे लगता है हम…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें