Hema Committee Report के बीच एक्ट्रेस काम्या पंजाबी का टेलीविजन इंडस्ट्री पर एक बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस का दावा है कि टेलविजन इंडस्ट्री ‘सुरक्षित’ और ‘साफ-सुथरा’ है.
न्यूज 18 से काम्या ने क्या बात की?
काम्या पंजाबी ने न्यूज 18 के इंटरव्यू में कहा कि “टेलीविजन बहुत साफ-सुथरा रहा है. मुझे नहीं पता कि पहले क्या होता था लेकिन अब यह बहुत साफ है. यहां ऐसी कोई गंदगी नहीं है. यहां लोगों को मजबूर या ब्लैकमेल नहीं किया जाता है. कोई कास्टिंग काउच नहीं है. यदि आप किसी भूमिका में फिट बैठते हैं, आपके पास टैलेंट है, तो आपको शो के लिए चुना जाएगा.”
Also Read: हेमा कमेटी रिपोर्ट पर GOAT डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने जताई चिंता, कहा- सख्त सजा मिलनी चाहिए
“टीवी इंडस्ट्री में शोषण नहीं होता…”
काम्या ने आगे बताया कि टीवी इंडस्ट्री में शोषण नहीं होता है, बल्कि जो होता है, वह आप सहमति से होता है. एक्ट्रेस ने कहा कि, “मुझे लगता है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टेलीविजन सबसे सुरक्षित जगह है. यहां यौन शोषण नहीं होता है. जो कुछ भी होता है, क्योंकि आपसी सहमति होती है. कोई भी किसी को भूमिका के वादे में उनके साथ सोने के लिए नहीं कहता है.”
“कुछ एक्टर्स वुमेनाइडर हैं…”
काम्या पंजाबी ने यह भी कहा कि कुछ एक्टर्स “कुछ अभिनेता वुमेनाइजर हैं लेकिन अगर आप इसे रोकते हैं, अगर आप इसे बहुत स्पष्ट करते हैं, तो ऐसी चीजें नहीं होती हैं. किसी को भी ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं किया जा रहा है. ऐसा नहीं है कि कोई आपको छूएगा और आपको सहज महसूस कराएगा. अगर आप उनसे कहते हैं, ‘हैलो, मुझे यह पसंद नहीं है,’ तो आपको छुआ नहीं जाएगा. हमने ऐसे एक्टर्स देखे हैं, जो लड़कियों के लिए पागल हो जाते हैं लेकिन कोई किसी को मजबूर नहीं करता है.”
काम्या ने इंडस्ट्री के बारे में कहा कि, “मैं कुछ लोगों को जानती हूं, जो कहते हैं कि उनके साथ ऐसी चीजें हुई हैं. लेकिन फिर, अगर कोई लड़की नहीं चाहती तो ऐसा नहीं होगा. टेलीविजन इंडस्ट्री में ऐसा नहीं होता. मैं फिल्मों या ओटीटी के बारे में नहीं जानती.”