19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमांशी खुराना की इस तसवीर को देख कंफ्यूज हुए फैंस, पूछा- आपने शादी कर ली क्‍या ?

himanshi khurana wears mangalsutra bracelet and chooda fans ask this: 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss) की चर्चित जोड़ी आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बुधवार को इस जोड़ी का सुपरहिट सॉन्‍ग 'ख्‍याल राख्‍या कर' (Khyaal Rakhya Kar) रिलीज हुआ था.

‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss) की चर्चित जोड़ी आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बुधवार को इस जोड़ी का सुपरहिट सॉन्‍ग ‘ख्‍याल राख्‍या कर’ (Khyaal Rakhya Kar) रिलीज हुआ था. इस गाने में दोनों की रोमांटिक केमेस्‍ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया. अब हिमांशी की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए हैं.

उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की है जिसमें उन्‍होंने चूड़ा पहना है. उनकी इस तसवीर को बेहद पसंद किया जा रहा है और लोग उनसे लगातार कमेंट कर पूछ रहे हैं कि क्‍या आपने शादी की ली ? उन्‍होंने हाथ में मंगलसूत्र वाला ब्रेसलेट भी पहना है. एक यूजर ने पूछा- आपने हाथ में मंगलसूत्र क्‍यों पहना है ? एक और यूजर ने पूछा- शादी कब की आपने ?. वहीं कुछ यूजर्स उन्‍हें शादी की बधाई दे रहे हैं.

हालांकि हिमांशी खुराना ने इस तसवीर के साथ कोई कैप्‍शन नहीं लग रही हैं. बता दें कि इससे पहले हिमांशी खुराना ने एक तसवीर शेयर की थी जिसमें वह अंगूठी फ्लांट करती नजर आई थीं. इस तसवीर को देखकर भी फैंस को भ्रम हुआ था, जिसके बाद आसिम रियाज संग उनकी सगाई की अफवाहें ने जोर पकड़ा था. हालांकि दोनों स्‍टार्स ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. अब इस तसवीर के पीछे की क्‍या सच्‍चाई है यह तो हिमांशी खुराना ही बता सकती हैं.

Also Read: Khyaal Rakhya Kar: आसिम रियाज हिमांशी खुराना का नया रोमांटिक सॉन्‍ग रिलीज, फैंस हुए क्रेजी… देखें VIDEO

गौरतलब है कि ‘ख्‍याल राख्‍या कर’ गाने पर लोग खूब प्‍यार बरसा रहे हैं. इस नये पंजाबी सॉन्‍ग में हिमांशी खुराना का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. आसिम संग उनकी केमेस्‍ट्री भी जबरदस्‍त है. इससे पहले आसिम और हिमांशी का रोमांस और नोक-झोंक से भरा गाना ‘कल्ला सोहना नई’ रिलीज हुआ था. इस गाने को नेहा कक्‍कड़ ने गाया है.

आसिम और हिमांशी की जोड़ी बिग बॉस में बनी थी जिसे दर्शकों का खूब प्‍यार मिला था. आसिम ने तो बिग बॉस के घर में ही हिमांशी को प्रपोज कर दिया था, हालांकि हिमांशी ने घर के बाहर आने के बाद आसिम को पसंद करनेवाली बात कही थी. पिछले दिनों आसिम की फैमिली के साथ हिमांशी की तसवीरें भी खूब वायरल हुई थी.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें