‘Naagin’ के बाद म्‍यूजिक वीडियो ‘हमको तुम…’ में साथ दिखेंगे हिना खान और धीरज धूपर, इस दिन होगा रिलीज, VIDEO

hina khan and dheeraj dhoopar in music video humko tum mil gaye after naagin releases on 15 september bud: अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) का नाम टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी (2019 Most Desirable Woman) की लिस्‍ट में सबसे आगे था. नागिन एक्‍ट्रेस किसी ने किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब उनके नये म्‍यूजिक वीडियो 'हमको तुम मिल गये' (Humko Tum Mil Gaye) का टीजर शेयर‍ किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2020 9:08 PM

Hina Khan Video: अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) का नाम टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी (2019 Most Desirable Woman) की लिस्‍ट में सबसे आगे था. नागिन एक्‍ट्रेस किसी ने किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब उनके नये म्‍यूजिक वीडियो ‘हमको तुम मिल गये’ (Humko Tum Mil Gaye) का टीजर शेयर‍ किया है. इस रोमांटिक वीडियो में हिना और धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) की केमिस्‍ट्री को बेहद पसंद किया जा रहा है.

हिना खान ने इस वीडियो को अपने इंस्‍टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है. साथ ही उन्‍होंने बताया है कि यह म्‍यूजिक वीडियो 15 सितंबर को रिलीज होगा. बता दें कि हिना खान और धीरज सीरियल ‘नागिन 5’ में साथ नजर आ चुके हैं. इस शो में भी दोनों की जोड़ी को खूब सराहा गया था. अब दोनों के इस वीडियो को लेकर फैंस बेहद उत्‍साहित है.

वीडियो में हिना खान के पूरे कॉस्‍ट्यूम का खास ध्‍यान रखा गया है. उनके मेकअप, हेयर स्‍टाइल और ड्रेसिंग के संबंध में बहुत सारी बारीकियों पर काम किया गया है. इस बारे में हिना खान ने बताया कि, टीम ने यह सुनिश्चित किया कि मेरा हर लुक अनूठा और स्टाइलिश हो!, इस गाने में हमने कई बार कॉस्‍ट्यूम चेंज किये हैं. वाकई शानदार अनुभव था.’

Also Read: हिना खान की इन तसवीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, फैंस बोले- तारों की तरह…

बता दें कि हिना टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनीं. यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था.

हाल ही में हिना खान नागिन 5 में दिखी थी. इससे पहले मोहित और हिना दोनों ‘हैक्ड’ फिल्म में भी साथ नजर आ चुके हैं. ‘हैक्ड’ से भी हिना खान ने लोगों से तारीफें बटोरीं थीं. हिना खान की फैंन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. बता दें कि हिना ने 2017 में ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लिया था, जिसमें वह रनरअप रही थीं.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version