हिना खान ने मालदीव से शेयर की बोल्ड फोटो, क्रॉप टॉप-स्कर्ट में फोटो देख फैंस बोले- धुंधला धुंधला लागे…

Hina Khan photo : हिना खान (Hina Khan) टीवी टाउन की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. हिना इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. अब वहां से नागिन एक्ट्रेस लगातार फोटोज शेयर कर रही है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2021 7:09 AM

Hina Khan photo : हिना खान (Hina Khan) टीवी टाउन की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. हिना इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. अब वहां से नागिन एक्ट्रेस लगातार फोटोज शेयर कर रही है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, ट्रैवल आपको अधिक ताकत देता है. इन तसवीरों में वो मल्टी कलर क्रॉप टॉप और स्कर्ट में दिख रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने कैप और कूल सन ग्लासेज भी लगाया हुआ है.

तूफानी सीनियर का ये लेटेस्ट लुक काफी स्टाइलिश है. एक्ट्रेस का ये लुक काफी स्टनिंग है. इन तसवीरों पर अबतक 208,279 लाइक्स आ चुके है. फैंस इपर ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘कड़क.’ एक यूजर ने लिखा, ‘दुनिया की नज़रों से नहीं, उनकी नज़र से बचो.’ एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ‘हॉटनेस का धमाका.’ एक यूजर ने लिखा, ‘सब धुंधला धुंधला लागे तुझपे ही फोकस है.’

हाल ही में इंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में 12 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वो केक के साथ नजर आ रही हैं. वैसे तो हिना खान का हर लुक बेहतरीन होता है औऱ वो अपनी काफी स्टाइलिश तसवीरें शेयर करती रहती है. बिग बॉस 14 में भी वो एक से बढ़कर एक ड्रेसस में नजर आई थी. इन तसवीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था. बता दें कि एक्ट्रेस के चाहने वालों की लिस्ट लंबी है.

Also Read: सपना चौधरी का ‘छम्मक छल्लो’ गाना बना सुपरहिट, देसी क्वीन का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

कुछ समय पहले ही हिना टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनी. यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया था. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था.

Also Read: ‘नागिन’ एक्ट्रेस रश्मि देसाई डीप नेक टॉप में दिखीं काफी बोल्ड, फैंस बोले- ‘उफ…फायर बिग्रेड मंगवा दो’

Next Article

Exit mobile version