हिना खान येलो ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्‍ड, इंटरनेट पर वायरल हो रही इन तसवीरों पर आया फैंस का दिल

hina khan bold photoshoot in yellow dress photo viral on internet toofani senior looks hot and stunning in these pics fans says aashiq se bud : एक्‍ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपनी स्‍टाइल स्‍टेटमेंट की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्‍ड तसवीरें शेयर करती रहती हैं. उनके चाहनेवालों की लिस्‍ट भी लंबी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2021 6:09 PM
an image

Hina Khan Bold Photoshoot : एक्‍ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपनी स्‍टाइल स्‍टेटमेंट की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्‍ड तसवीरें शेयर करती रहती हैं. उनके चाहनेवालों की लिस्‍ट भी लंबी है. अब ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है जिसमें वो लाइट येलो कलर में पोज देती नजर आ रही हैं. इस तसवीर उनका लुक देखकर आप भी दिल हार बैठेंगे.

हिना खान ने काफी डिफ्रेंट लुक अपनाया है. उन्‍होंने लाइट येलो कलर का आउटफिट पहना है. इसके साथ उन्‍होंने मैचिंग श्रग कैरी किया हुआ है जो उनके लुक को और स्‍टाइलिश बना रहा है. उन्‍होंने बालों का बन बनाया हुआ है. उनका ईयररिंग्‍स भी लोगों का ध्‍यान खींच रहा है. उन्‍होंने स्‍टाइलिश हैवी ईयरकफ पहना है जिसमें वह बेहद अलग और बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस तसवीर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

उन्‍होंने इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ मैंने 2021 में आप पर अपनी नजरें जमाई हैं.’ हिना खान की फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ प्‍लीज एक रिप्‍लाई मैम. मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ एक रास्ता हूं, पर तेरी मंज़िल बनना चाहता हूं, एक उमर है मेरी तेरे नाम, उसके हर लम्हे में तेरे क़ाबिल बनना चाहता हूं, तेरे लिए आशिक़ी शायद बख़ूब निभायी मैंने, इस आशिक़ से अब महबूब बनना चाहता हूं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप बेहद खूबसूरत है.’




Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बिकिनी में कहर बरपाती नजर आईं निधि भानुशाली, ‘पुरानी सोनू’ का ये हॉट अवतार आपने नहीं देखा होगा, VIDEO वायरल

इसके पहले हिना खान ने ब्‍लैक क्रॉप टॉप और पैंट में अपनी तसवीरें पोस्ट की थी. इसके साथ उन्‍होंने रेड कोट सूट कैरी किया है जो उनके लुक को और अटरेक्टिव बना रहा है. उन्‍होंने गले में पेडेंट पहना है और ओपन हेयर से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. उन्‍होंने इस पूरे लुक के साथ व्‍हाइट हाईहिल्‍स पहनी है. एक दिन पहले शेयर की गई इस तसवीर पर अबतक 602,769 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है.

Also Read: सुरभि चंदना ने व्‍हाइट ड्रेस में शेयर की ये ग्‍लैमरस तसवीरें, पूल किनारे दिखा हॉट अंदाज

कुछ समय पहले ही हिना टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनी. यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था.

Exit mobile version