22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिना खान की अदाओं पर फिसले सेलेब्‍स, वायरल हो रही तसवीरों पर कर रहे ऐसे कमेंट्स

hina khan hot look beach side photo viral on social media toofani senior bold photoshoot in yellow dress fans crazy: टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इनदिनों मालदीव में हैं और लगातार अपनी ग्‍लैमरस तसवीरें शेयर कर रही हैं. उनकी तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अब हिना खान की कुछ तसवीरें वायरल हो रही है

Hina Khan bold photoshoot : टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इनदिनों मालदीव में हैं और लगातार अपनी ग्‍लैमरस तसवीरें शेयर कर रही हैं. उनकी तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अब हिना खान की कुछ तसवीरें वायरल हो रही है जिसमें उनका दिलकश अंदाज देखने लायक है. इन तसवीरों पर यूजर्स के अलावा सेलेब्‍स भी जमकर रिएक्‍ट कर रहे हैं. इन तसवीरें पर से लोग नजरें नहीं हटा पा रहे हैं और कमेंट के जरिए प्‍यार बरसा रहे हैं.

इन तसवीरों में हिना खान मल्‍टीकलर ड्रेस में नजर आ रही हैं. वो हैट और सनग्‍लासेस लगाई नजर आ रही हैं. एक्‍ट्रेस क्रूज पर बैठी नजर आ रही हैं. उनकी अदाएं फैंस को दीवाना बना रही हैं. इन तसवीरों को अबतक 297,041 व्‍यूज मिल चुके हैं और ये बढ़ता ही जा रहा है. इन तसवीरों में हिना खान की अदाएं फैंस को दीवाना बना रही हैं.

इन तसवीरों पर कमेंट करते हुए टीना दत्‍ता ने लिखा,’ बहुत प्‍यारी.’ दीपिका सिंह ने दिल वाला इमोजी शेयर किया है. एक यूजर ने उनकी तसवीर पर कमेंट करते हुए लिखा,’ मैम प्‍लीज रिप्‍लाई कर दीजिए न.’ एक और यूजर ने लिखा,’ इंस्‍टाग्राम की सबसे चहेती अभिनेत्री.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप खूबसूरत लग रही हैं आपकी ड्रेस भी शानदार है.’ इन तसवीरों पर लोग दिल और आग वाला इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.

Also Read: Pagglait Movie Review : महिलाओं को आज़ादी और इच्छाओं की अहमियत देने की गहरी सीख देती है फिल्म पगलैट

बता दें कि, हिना खान टीवी इंडस्‍ट्री की सबसे चर्चित एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं. उन्‍होंने ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ में अक्षरा के रोल से दर्शकों का खूब दिल जीता. उनके इस किरदार को आज भी याद किया जाता है. वहीं उन्‍होंने कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका के किरदार से भी लोगों का ध्‍यान खींचा. इसके साथ ही वो रियलिटी शो इंडियन आइडल, बिग बॉस 11 और खतरों के खिलाड़ी जैसे चर्चित शो का हिस्‍सा रह चुकी है. हाल ही में वो बिग बॉस 14 में गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्‍ला के साथ ‘तूफानी सीनियर के तौर पर नजर आई थीं.

गौरतलब है कि, कुछ समय पहले ही हिना टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनी थी. मतलब कि उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया. हिना खान रीयल लाईफ में बेहद बोल्ड और ग्‍लैमरस हैं. इंस्‍टाग्राम पर उनके 12 मिलियन फॉलोवर्स है और उनकी तसवीरों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें