10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिना खान ने लेटेस्‍ट फोटोशूट से मचाया तहलका, टील ब्‍लू शॉर्ट ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्‍ड, Viral Photos

hina khan in short teal blue dress toofani senior bold photos viral on social media actress hot photos fans says aapke aashiq hain bud : टीवी एक्‍ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इंडस्‍ट्री की सबसे हसीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो लोगों के‍ दिलों में बस गई हैं. वह अपनी एक्‍टिंग के साथ साथ बोल्ड तसवीरों की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनका स्टाइल सबसे अलग और हटकर होता है. हिना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है.

Hina Khan bold look : टीवी एक्‍ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इंडस्‍ट्री की सबसे हसीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो लोगों के‍ दिलों में बस गई हैं. वह अपनी एक्‍टिंग के साथ साथ बोल्ड तसवीरों की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनका स्टाइल सबसे अलग और हटकर होता है. हिना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है. अब उनकी कुछ जबरदस्त तसवीरें तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें तूफानी सीनियर का ग्‍लैमरस अंदाज देखने लायक है.

हिना खान इन तसवीरों में टील ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्‍होंने ब्‍लैक स्‍टाइलिश चप्‍पल पहनी है. उन्‍होंने ओपन हेयर से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. वह अलग अलग पोज देती नजर आ रही हैं. इन तसवीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,’ बेबी डॉल.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हिना प्‍लीज रिप्‍लाई.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हैलो खूबसूरत लेडी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ शेरखान, कोलकाता की तरफ से आपको ढेर सारा प्‍यार.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मैं आपकी एक्टिंग का फैन हूं मैम.’ एक और यूजर ने लिखा,’ क्या फिगर है, एकदम धांसू.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हॉटनेस क्‍वीन.’ एक और यूजर ने लिखा,’ जहर.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हमतो तेरे आशिक है सदियों पुराने चाहे तू माने चाहे न माने.’

इससे पहले उनकी कुछ तसवीरें वायरल हुई थीं जिसमें वह ब्‍लू जंपसूट में पोज देती नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्‍होंने स्‍पोर्ट्स शूज़ पहना है. इन तसवीरों में हिना खान ओपन हेयर में बेहद कूल लग रही हैं. वह बीच किनारे पोज़ देती नजर आ रही हैं. हिना खान ने सनग्‍लासेस लगा रखे हैं और इस लुक में वह बेहद शानदार लग रही हैं.

Also Read: सुजैन खान ने गिरफ्तारी की खबरों पर तोड़ी चुप्‍पी, बताई 5 स्‍टार होटल की उस रात की कहानी

इससे पहले हिना खान पिंक ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने अलग-अलग पोज देती नजर आई थीं. दरअसल, उन्होंने ये खूबसूरत ड्रेस स्टार परिवार न्यू ईयर स्पेशल पर पहनी है. पिंक ड्रेस के साथ उन्होंने इसी शेड की लिपस्टिक के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. हिना खान की लेटेस्ट तसवीरों में उनकी अदा देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे. वैसे तो उनका हर अंदाज देखने लायक होता है, लेकिन इसमें वो कुछ ज्यादा ही हसीन लग रही है.

Also Read: Naagin 5 : वीर करेगा बानी से यूं अपने प्यार का इजहार, वायरल हो रहा है ये बोल्ड VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें