हिना खान की लेटेस्‍ट तसवीरों ने धड़काया फैंस का दिल, इन तसवीरों में दिखा ‘तूफानी सीनियर’ का बोल्‍ड अंदाज

hina khan in white transparent dress photo viral on social media toofani senior hot and bold photo fans comment kabhi yaadon mein bud : एक्‍ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इंडस्‍ट्री की सबसे हसीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक्‍ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग है. वह एक्‍टिंग के साथ साथ बोल्ड तसवीरों की वजह से भी चर्चा में रहती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2021 10:31 AM

Hina Khan bold look : एक्‍ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इंडस्‍ट्री की सबसे हसीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक्‍ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग है. वह एक्‍टिंग के साथ साथ बोल्ड तसवीरों की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. उनका स्टाइल हमेशा सबसे अलग और हटकर होता है. अब उनकी कुछ जबरदस्त तसवीरें तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें तूफानी सीनियर की अदाएं देखने लायक हैं. इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

इन तसवीरों में हिना खान व्‍हाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस में हैट पहने पोज देती नजर आ रही हैं. वो अलग अलग कई पोज देती नजर आ रही हैं. इसके अलावा उन्‍होंने कुछ और तसवीरें शेयर की है जिसमें वो अंगूर के बागान में लेटी नजर आ रही हें. उन्‍होंने हैट पहना है और हाथ में ड्र‍िंक का ग्‍लास पकड़ा है. उनकी ये तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. हिना खान की तसवीर फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.


इन तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ क्‍यूटनेस ओवरलोडिड, सनशाइन ब्‍यूटी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ एक बार तो रिप्‍लाई कर दो हिना मैम.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मैम आप मुझे बहुत प्‍यारी लगती हो, प्‍लीज मेरे कमेंट का जवाब दे दो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ थोड़ा तुम कहना…थोड़ा हम कहेंगे,,,,काश! यूं बातों बातों में, कोई फसाना बन जाए..! कभी तुम ख्यालों में आना,,,कभी हम यादों मे आयेंगे.’ एक और यूजर ने लिखा,’ तापमान बढ़ा रही हो.’


इसके पहले हिना खान ने ब्‍लैक क्रॉप टॉप और पैंट में अपनी तसवीरें पोस्ट की थी. इसके साथ उन्‍होंने रेड कोट सूट कैरी किया है जो उनके लुक को और अटरेक्टिव बना रहा है. उन्‍होंने गले में पेडेंट पहना है और ओपन हेयर से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. उन्‍होंने इस पूरे लुक के साथ व्‍हाइट हाईहिल्‍स पहनी है. एक दिन पहले शेयर की गई इस तसवीर पर अबतक 685,769 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है.

Also Read: निया शर्मा ने खरीदी नयी चमचमाती लग्जरी कार, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप, Video Viral

कुछ समय पहले ही हिना टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनी. यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था.

Next Article

Exit mobile version