रिप्ड जींस में हिना खान का नया लुक वायरल, सोशल मीडिया पर छाई नागिन एक्ट्रेस की स्टाइलिश फोटोज

Hina Khan latest photo : टीवी की सीधी-साधी बहू हिना खान (Hina Khan) आज ग्लैमरस डीवा बन चुकी हैं. हिना बेहद खूबसूरत है और अपनी फोटोज से लोगों को बेताब करती रहती है. अब एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसमें वो काफी स्टाइलिश दिख रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2021 11:04 AM

Hina Khan latest photo : टीवी की सीधी-साधी बहू हिना खान (Hina Khan) आज ग्लैमरस डीवा बन चुकी हैं. हिना बेहद खूबसूरत है और अपनी फोटोज से लोगों को बेताब करती रहती है. नागिन एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘लाइन्स’ का ट्रेलर शेयर किया था. अब एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसमें वो काफी स्टाइलिश दिख रही है.

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तसवीरें शेयर की हैं. इसे शेयर कर कैप्शन में वो लिखती है, वेयर टू मिस. इन तसवीरों में एक्ट्रेस ब्लैक टी शर्ट औऱ रिप्ड जींस में दिख रही है. बालों को उन्होंने ओपन रखा है और हेयरबैंड लगाया हुआ है. साथ में ड्रेस से मैच करता उन्होंने हैंडबैग भी कैरी किया हुआ है.

नागिन एक्ट्रेस सन क्लास लगाये बेहद कूल दिख रही है. इन फोटोज पर फैंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. एक यूजर ने लिखा, स्टनिंग. एक यूजर ने लिखा, मास्क कहां है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, कहां जा रही आप. एक यूजर ने लिखा, चुरा के दिल मेरा कहां को चली. कई यूजर्स इसपर फायर इमोजी बना रहे है.

वहीं, हिना खान ने ‘लाइन्स’ के ट्रेलर शेयर किया था, जिसमें वो कहती दिख रही है, ‘काश कोई सुबह ऐसी हो कि हम उठें और ये लकीरें मिट जाएं!’. ये फिल्म ‘वूट सेलेक्ट फिल्म फेस्टिवल’ में भी दिखाई जाएगी. बता दें कि ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म वूट पर फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी.

गौरतलब है कि हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हिना का फैशन स्टेटमेंट हटके है और वो हर ट्रेंड को बखूबी कैरी करना जानती है. तूफानी सीनियर बनकर हिना बिग बॉस 14 में अपना जलवा दिखा चुकी है. इसके अलावा उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा से खासा पहचान मिली है.

Also Read: Ira Khan ने सेल्फ केयर के बारे में की बात, VIDEO में बोली- जो भी मैं करती हूं वो खुद को नुकसान…

Next Article

Exit mobile version