21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिना खान ने Egypt से शेयर की लेटेस्ट फोटोज, अंदाज देख फैंस ने पूछा- किसके ख्यालों में गुम हो?

हिना खान टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हिना इन दिनों बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ इजिप्ट घूम रही हैं.

Undefined
हिना खान ने egypt से शेयर की लेटेस्ट फोटोज, अंदाज देख फैंस ने पूछा- किसके ख्यालों में गुम हो? 6

हिना खान टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हिना इन दिनों बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ इजिप्ट घूम रही हैं. वहां से लगातार नागिन एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत तसवीरें फैंस के साथ शेयर कर रही है. एक्ट्रेस की हर फोटो काफी खास और अलग है. इस बार भी हिना ने नयी तसवीरें पोस्ट की है.

Undefined
हिना खान ने egypt से शेयर की लेटेस्ट फोटोज, अंदाज देख फैंस ने पूछा- किसके ख्यालों में गुम हो? 7

हिना खान ने फोटोज पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, सपने, रहस्य, यादें. हाई नेक स्वेटर और रिप्ड जींस में वो काफी स्टाइलिश लग रही है. साथ ही उन्होंने आंखों पर काला चश्मा और हैट भी लगाई है. अलग -अलग पोज देते हुए एक्ट्रेस कुछ सोचते हुए दिख रही है. उनकी तसवीरों को देखकर लग रहा है कि वो इस जगह आकर काफी खुश है.

Undefined
हिना खान ने egypt से शेयर की लेटेस्ट फोटोज, अंदाज देख फैंस ने पूछा- किसके ख्यालों में गुम हो? 8

हिना खान ने कुछ देर पहले ही ये तसवीरें पोस्ट की है और इसपर ताबड़तोड़ लाइक्स आने लगे. एक मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, किसके ख्यालों में गुम हो? एक दूसरे यूजर ने लिखा, माशा अल्लाह. एक अन्य यूजर ने लिखा, तुम बहुत प्यारी हो सच में बचपन का प्यार. एक यूजर ने लिखा, अपनी यात्रा का आनंद लें.

Undefined
हिना खान ने egypt से शेयर की लेटेस्ट फोटोज, अंदाज देख फैंस ने पूछा- किसके ख्यालों में गुम हो? 9

हिना की इस ट्रिप की तसवीरें बेहद खूबसूरत है. कभी वो ऊंट की सवारी करते हुए फोटोज पोस्ट कर रही है तो कभी ऐतिहासिक इमारतों के बीच घूमते हुए तसवीरें क्लिक करवा रही है. इस फोटो के साथ नागिन एक्ट्रेस ने काफी शानदार कैप्शन दिया. उन्होंने लिखा, इतिहास हमसे ताल्लुक नहीं रखता है, बल्कि हम इतिहास से ताल्लुक रखते हैं.

Undefined
हिना खान ने egypt से शेयर की लेटेस्ट फोटोज, अंदाज देख फैंस ने पूछा- किसके ख्यालों में गुम हो? 10

हिना खान की तसवीरें देखकर लग रहा है कि ये उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने खींची होगी. बता दें कि काफी लंबे समय से हिना और रॉकी साथ में है. रॉकी साल 2009 में अपने टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हिना खान से मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें